छठ घाटों का लिया जायजा

जासं, आरा : सहार प्रखंड अंतर्गत सोन नदी के तट पर अवस्थित कई छठ घाटों का मुआयना प्रशासनिक पदाधिकारि

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 09:15 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 09:15 PM (IST)
छठ घाटों का लिया जायजा

जासं, आरा :

सहार प्रखंड अंतर्गत सोन नदी के तट पर अवस्थित कई छठ घाटों का मुआयना प्रशासनिक पदाधिकारियों ने किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर किये गये इस मुआयने में डीआरडीए के निदेशक मुजफ्फर अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपी चंद जोशी एवं अंचलाधिकारी इंद्रवंश राय शामिल थे। इस दौरान सहार बाजार स्थित सूर्य मंदिर के घाट का निरीक्षण करने के बाद पदाधिकारियों ने व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बेतरतीब ढंग से फैले रेत को बराबर करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी घाटों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था करने एवं नदी में अत्यधिक गहराई वाले स्थानों पर संकेतक के रूप में झंडा गाड़ने का निर्देश दिया। इस मौके पर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष मधुकर प्रसाद, वकील साह, बैजनाथ प्रसाद, गोविंद प्रसाद, पंकज कुमार, सुनिल कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी