यक्ष्मा व मधुमेह को ले कार्यशाला कल

By Edited By: Publish:Thu, 18 Sep 2014 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 18 Sep 2014 11:04 PM (IST)
यक्ष्मा व मधुमेह को ले कार्यशाला कल

जासं,आरा : आगामी 20 सितंबर शनिवार को स्थानीय होटल पार्क व्यू में यक्ष्मा व मधुमेह लिंकेज के संदर्भ में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय पक्ष समर्थन कार्यशाला की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। कार्यशाला का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार रामधनी सिंह करेंगे। कार्यक्रम में जिले के सभी गणमान्य चिकित्सकों समेत स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मचारियों, हर वर्ग से जिले के प्रबुद्ध लोगों की व्यापक भागीदारी होगी। इस बाबत सिविल सर्जन, भोजपुर द्वारा कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अनुमंडलीय अस्पताल, जगदीशपुर के उपाधीक्षक, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, जिला मलेरिया, फाइलेरिया पदाधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के नाम पत्र भी जारी किया जा चुका है। स्वास्थ्य महकमे में इस कार्यशाला को ले काफी उत्साह है। टीबी एवं मधुमेह मरीजों के बीच समान लक्षणों पर आधारित प्रयोगात्मक प्रयास के जरिये 'जागरण पहल' ने इन बीमारियों से निजात दिलाने हेतु एक सार्थक अभियान की शुरुआत की है।

chat bot
आपका साथी