सुरक्षा की कमान संभालेंगे 34 क्रास मोबाइल जवान

By Edited By: Publish:Sun, 27 Jul 2014 08:05 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jul 2014 08:05 PM (IST)
सुरक्षा की कमान संभालेंगे 34 क्रास मोबाइल जवान

जागरण संवाददाता,आरा : सिटी के अंदर करीब 34 क्रास मोबाइल के जवान सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से नवादा और टाउन थाना दोनों को 17-17 क्रास मोबाइल जवान उपलब्ध कराये हैं। प्रत्येक थानों में सेक्टरवार इनकी तैनाती कर दी गयी है। ये क्रास मोबाइल के जवान पुलिस गश्ती पार्टी के साथ सामंजस्य स्थापित कर दिन व रात्रि मे पेट्रोलिंग करेगे। नियमित बैंक चेकिंग से लेकर अपराध नियंत्रण में इनका सहयोग लिया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने अपराध पर नियंत्रण को लेकर पहले से ही यहां क्राइम कंट्रोल टीम का गठन किया है। जिसमें कमांडों ट्रेनिंग प्राप्त करीब पचास जवानों को शामिल किया गया है। यह टीम एएसपी अभियान मो.साजिद के नेतृत्व में काम करेगी। इस टीम को जिला कंट्रोल रूम से जोड़ कर रखा गया है।

chat bot
आपका साथी