दस हजार जवान करेंगे 1765 बूथों की रखवाली

By Edited By: Publish:Wed, 16 Apr 2014 09:40 PM (IST) Updated:Wed, 16 Apr 2014 09:40 PM (IST)
दस हजार जवान करेंगे 1765 बूथों की रखवाली

जागरण संवाददाता,आरा : भोजपुर जिले में 17 अप्रैल होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के दौरान करीब दस हजार जवान 1765 बूथों की रखवाली करेगे। इसमें करीब छह हजार बिहार पुलिस के जवानों के अलावा 24 कंपनी पारा मिलेट्री तथा 12 कंपनी बीएमपी के जवान शामिल हैं। बुधवार को सभी सुरक्षाकर्मियों को ईवीएम के साथ मतदान केन्द्रों पर भेज दिया गया। इसकी जानकारी भोजपुर एसपी किम ने बुधवार को 'जागरण' से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि चुनाव में खलल डालने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश दिये गये हैं। मुख्यालय द्वारा दो प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक भी उपलब्ध कराये गये है, जिन्हे भी चुनावी डयूटी में लगाया जायेगा। इसके अलावा बूथों की सुरक्षा में करीब 120 टाइगर मोबाइल के जवान भी लगाये गये हैं। बुधवार को टाइगर मोबाइल के जवानों द्वारा शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला गया।

70 स्थानों पर बनाये गये चेकपोस्ट

आरा: चुनाव के मद्दनेजर पूरे जिले में करीब 70 स्थानों पर चेकपोस्ट बनाये गये हैं। चेकपोस्ट पर बैरियर भी लगाये गये हैं। मतदान के दिन आने-जाने वाले वाहनों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। इसके अलावा रोहतास व बक्सर जिले की सीमाओं पर भी कड़ी निगरानी रखी जायेगी।

-------

गंगा नदी में भी होगी नाव से पेट्रोलिंग

आरा: मतदान के दौरान गंगा नदी में भी पुलिस नाव से पेट्रोलिंग करेगी। खासकर शाहपुर, बिहियां के अलावा बड़हरा इलाके में ऐसी व्यवस्था की गई है। बिहार-यूपी की सीमा को भी सील कर दिया जायेगा। जिससे की परिंदा भी पर नहीं मार सके।

----

दियरा इलाके में सुनाई देगी घोड़ों की टाप

आरा: गुरुवार को मतदान के दिन दियरा इलाके में घोड़ों की टाप भी सुनाई पड़ेगी। शांतिपूर्ण चुनाव हेतु अश्वारोही सैन्य बल की टुकड़ी को दियरा इलाके में भेजा गया है।

-------------

आवश्यक दूरभाष नंबर

डीएम-9473191232

एसपी-9431822980

एएसपी-9431800095

पीरो डीएसपी-9431800094

जगदीशपुर डीएसपी-9431800093

सदर एसडीओ-9473191235

पीरो एसडीओ-9473191237

जगदीशपुर एसडीओ-9473191236

कंट्रोल रूम ट्राल फ्री-1800345632

-----------

chat bot
आपका साथी