कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ करें शत-प्रतिशत मतदान

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचने के साथ- साथ मतदान करने की अपील जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने मतदाताओं से की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 10:51 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 10:51 PM (IST)
कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ करें शत-प्रतिशत मतदान
कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ करें शत-प्रतिशत मतदान

आरा। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचने के साथ- साथ मतदान करने की अपील जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने मतदाताओं से की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता कोरोना के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए मतदान करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 22 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही एक पीडब्लूडी मतदान केंद्र रहेगा। उन्होंने कहा कि सातों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर 52 ऐसे मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिस पर केवल महिला मतदान कर्मी रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एफएसटी की तीन टीमें तैनात रहेंगी। इसके अलावा एसएसटी की 23 टीमें रहेंगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन गुरुवार को संपन्न हो गया। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन व परिवर्धन सूची 9 अक्टूबर को प्रकाशित होगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगा। उन्होंने मतदाताओं से किसी भी तरह के डर, भय, प्रभाव या प्रलोभन में मतदान नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस तरह का आचरण भारतीय दंड संहिता की धारा 17 1बी एवं 17 1सी के तहत अपराध भारतीय लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 के तहत भ्रष्टाचार कृत्य के अंतर्गत आता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है। अब तक आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए 279 दीवार लेखन, 2088 पोस्टर, 1132 बैनर व अन्य 52 कुल 3550 पब्लिक प्रॉपर्टी के तहत बैनर, पोस्टर आदि हटाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी