भागलपुर के इशाकचक में नया रेल कॉलोनी, हाइटेक क्वार्टर में रहेंगे अब रेल कर्मी

भागलपुर के इशाकचक में रेलवे की जमीन पर बनने वाले क्वार्टरों का डिजाइन अलग-अलग होगा। टू बीएच थ्री बीएच और फॉर बीएच का क्वार्टर होगा।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 02:17 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2020 02:17 PM (IST)
भागलपुर के इशाकचक में नया रेल कॉलोनी, हाइटेक क्वार्टर में रहेंगे अब रेल कर्मी
भागलपुर के इशाकचक में नया रेल कॉलोनी, हाइटेक क्वार्टर में रहेंगे अब रेल कर्मी

भागलपुर, जेएलएन। जंक्शन के रेल अधिकारियों और कर्मचारियों की रात सुविधाओं से लैस वाली क्वार्टरों में कटेगी। शहर के इशाकचक इलाके में हाइटेक रेल क्वार्टरों का निर्माण शुरू हो गया है। यहां टू बीचए, थ्री बीएच का आवास होगा। इसमें हर तरह की सुविधाएं मिलेगी।

भागलपुर में पार्सल कार्यालय के पीछे रेल क्वार्टरों को तोड़ा

18 के आसपास क्वार्टर बनना है। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद पहले फेज में थ्री-बीएच का निर्माण शुरू हो गया है। वहीं, अन्य क्वार्टरों का निर्माण दूसरे चरण में शुरू होगा। निर्माण पर करीब दो करोड़ खर्च होंगे। दरअसल, भागलपुर में पार्सल कार्यालय के पीछे रेल क्वार्टरों को तोड़ा जाएगा। यहां पर मल्टी शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनना है। इस कारण इन क्वार्टरों में रहने वाले अधिकारी और कर्मचारी को नए क्वार्टरों में शिफ्ट किया जाएगा।

टू बीएच, थ्री बीएच बीएच होंगे

इशाकचक में रेलवे की जमीन पर बनने वाले क्वार्टरों का डिजाइन अलग-अलग होगा। टू बीएच, थ्री बीएच और फॉर बीएच का क्वार्टर होगा। यहां रेलवे की अच्छी खासी जमीन है। वर्षों से यहां अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था। रेलवे की ओर से अभियान चलाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। निर्माण कार्य मार्च के बाद ही शुरू होना था। लेकिन, लॉकडाउन के कारण कार्य देर से शुरू हुआ है। क्वार्टर बनने के बाद पार्सल कार्यालय के पीछे स्थित पुराने क्वार्टरों में रहने वाले कर्मियों को यहां शिफ्ट किया जाना है।

कर्मियों को होगा अलॉटमेंट

तिलकामांझी में बनने रेल कुंज में भी कर्मियों को शिफ्ट करने का काम शुरू हो गया है। अभी तक आधा दर्जन कर्मियों को क्वार्टर अलॉट कर दिया गया है। इंस्पेक्टर ऑफ वर्क ओपी भगत ने बताया कि इशाकचक में चार क्वार्टरों का निर्माण चल रहा है। इसके बाद दूसरे क्वार्टरों को बनाया जाएगा। वहीं, जंक्शन पर लिफ्ट लगाने का काम भी अंतिम चरण में है। अक्टूबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी