वृषण पटेल ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा, जानिए... किस सीट के लिए कर रहे प्रयास

हम सेकुलर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृषण पटेल ने कहा कि महागठबंधन अगर लोस चुनाव में मेरी उम्मीदवारी तय करती है, तो मैं मुंगेर से चुनाव लड़ूंगा। जानिए... सरकार के बारे में क्या कहा।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 07:50 AM (IST)
वृषण पटेल ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा, जानिए... किस सीट के लिए कर रहे प्रयास
वृषण पटेल ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा, जानिए... किस सीट के लिए कर रहे प्रयास

मुंगेर (जेएनएन)। हम सेकुलर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृषण पटेल ने मंगलवार को परिसदन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन अगर लोकसभा चुनाव में मेरी उम्मीदवारी तय करती है, तो मैं मुंगेर से चुनाव लड़ूंगा। मुंगेर में अचानक के दौरे करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है। हम सेक्युलर पार्टी की मजबूत दावेदारी मुंगेर लोकसभा पर है।

उन्होंने कहा कि हम महागठबंधन में शामिल है। गठबंधन में मुंगेर सीट की दावेदारी अगर बनती है और उसमें अगर मुझे उम्मीदवारी दी जाती है तो मैं मुंगेर से सांसद का चुनाव लड़ूंगा। लोगों को वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार के भ्रष्ट कार्यों को बताने के लिए जनता के बीच बीच पहुंच रहा हूं। उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार संप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दे रही है। यह सरकार चुनाव आते ही हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई को आपस में बांट कर लोगों को आपस में लड़ाने का काम करने लगती है।

उन्होंने कहा कि लोहिया ने कहा था कि दुष्कर्म और वादाखिलाफी जघन्य अपराध है। लेकिन वर्तमान समय में केंद्र और राज्य की नीतीश सरकार दोनों इस अपराध में शामिल है। मौके पर हम के जिला अध्यक्ष राकेश गोप सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी