आपके मतदाता पहचान पत्र में गलतियां हैं तो चिंता न करें, संशोधन करने की तिथि निर्धारित Bhagalpur News

इसके लिए ऑनलाइन आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि एक कागजात डालकर त्रुटि सुधार सकते हैं। सुधार के बाद प्रिंट निकालकर हस्ताक्षर करना होगा।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 09:43 AM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2019 02:31 PM (IST)
आपके मतदाता पहचान पत्र में गलतियां हैं तो चिंता न करें, संशोधन करने की तिथि निर्धारित Bhagalpur News
आपके मतदाता पहचान पत्र में गलतियां हैं तो चिंता न करें, संशोधन करने की तिथि निर्धारित Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। एक सितंबर से 30 सितंबर तक मतदाता वोटर आइ कार्ड में संशोधन करा सकते हैं। मतदाता एनभीएसपी डॉट इन, कॉमन सर्विस सेंटर में चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपने वोटर आइ कार्ड का डिटेल जांच कर सकते हैं। अगर त्रुटि लगती है तो सुधार कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि एक कागजात डालकर त्रुटि सुधार सकते हैं। सुधार के बाद प्रिंट निकालकर हस्ताक्षर करना होगा। इसके बाद फिर से अपलोड करना होगा। इसके बाद बीएलओ उसका प्रिंट निकालकर मतदाता के पास पहुंचेंगे और सही मतदाता होने की पहचान करेंगे। मतदाता से हस्ताक्षर कराने के बाद उसे फिर से अपलोड किया जाएगा। इसके बाद आरओ मतदाता पहचान पत्र की स्वीकृति देंगे। यह जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने दी।

19 मतदान केंद्रों पर होगा कोसी स्नातक का चुनाव

कोसी स्नातक (विधान परिषद) के चुनाव के लिए वोटिंग जिले के 19 मतदान केंद्रों पर होगी। इस आशय का प्रस्ताव जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव आयोग को भेजा है। चुनाव अप्रैल में संभावित है। मतदाता एक अक्टूबर से छह नवंबर तक नाम दर्ज करा सकते हैं। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी के यहां मतदाता प्रारूप 18 भरकर दे सकते हैं। मतदाता को उसी प्रखंड का होना जरूरी है, जहां आवेदन दे रहे हैं। मतदाता बनने के लिए डिग्री की मूल कॉपी दिखाना जरूरी है। 31 अक्टूबर 2016 तक स्नातक पास करने वाले मतदाता बन सकते हैं। 30 दिसंबर तक मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।

chat bot
आपका साथी