विश्वजीत स‍िंह हत्‍याकांड पूर्णिया: भागलपुर, नवगछिया समेत कई स्थानों पर छापेमारी, हर ठिकानों पर पहुंच रही पुलिस

विश्वजीत स‍िंह हत्‍याकांड पूर्णिया हर संभावित ठिकानों पर पहुंच रही पुलिस कुर्की जब्ती की भी तैयारी। मृतक की पत्नी सह जिला परिषद सदस्य अनुलिका स‍िंह द्वारा दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 07:13 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 07:13 PM (IST)
विश्वजीत स‍िंह हत्‍याकांड पूर्णिया: भागलपुर, नवगछिया समेत कई स्थानों पर छापेमारी, हर ठिकानों पर पहुंच रही पुलिस
पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत स‍िंह उर्फ रिंटू सिंह की हत्‍या।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत स‍िंह उर्फ रिंटू सिंह की हत्या मामले के नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। हर संभावित ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी चल रही है। इसी क्रम में पुलिस ने सोमवार को भागलपुर जिले के तारर व पुलिस जिला नवगछिया के भवनपुरा गांव में भी छापेमारी की। इसके अलावा रविवार की रात ही पुलिस ने अररिया जिले के तमघट्टी गांव में भी छापेमारी की थी। इसी तरह कटिहार जिले के नवगछिया व मीरगंज थाना क्षेत्र के चंदवा पर भी पुलिस की निगाहें टिकी हुई है। यद्यपि अब तक पुलिस को हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

जानकारी के अनुसार एसपी दयाशंकर खुद इसकी मानिटर‍िंग कर रहे हैं। वैसे पूरे मामले की जांच व हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसपी द्वारा बनमनखी एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है। इसके अलावा भी पुलिस के कई तेज तर्रार अधिकारियों को इस मिशन में लगाया गया है।

इधर सोमवार को पुलिस ने वारंट के साथ इश्तेहार संबंधी आदेश भी कोर्ट से प्राप्त कर लिया है। इसके अलावा कुर्की जब्ती की कार्रवाई के लिए आवश्यक पहल शुरु कर दी है। बता दें कि 12 नवंबर की शाम बदमाशों ने पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत स‍िंह उर्फ रिंटू सिंह की हत्या सरसी बाजार में उस समय कर दी थी, जब वे एक चाय की दुकान पर कुछ लोगों से बात कर रहे थे।

इस मामले को लेकर उनकी पत्नी सह जिला परिषद सदस्य अनुलिका स‍िंह द्वारा दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। नामजदों में आशीष स‍िंह उर्फ अटिया व सुदेश स‍िंह शामिल है। साथ ही हत्या की साजिश रचने का आरोप बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी स‍िंह पर लगाई है। इधर लेशी स‍िंह ने रविवार को ही इस मामले को लेकर अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा जा चुका है।

chat bot
आपका साथी