जल्द होगा मतदाता केंद्रों का सत्यापन

चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एचआर श्रीनिवासन ने शनिवार को डीएम-एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मतदाता पुनरीक्षण कार्यो की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 01:39 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 01:39 AM (IST)
जल्द होगा मतदाता केंद्रों का सत्यापन
जल्द होगा मतदाता केंद्रों का सत्यापन

भागलपुर। चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एचआर श्रीनिवासन ने शनिवार को डीएम-एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मतदाता पुनरीक्षण कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रणव कुमार को कंट्रोल रूम और काउंटिंग हॉल को तैयार रखने को कहा। बताया कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और वाराणसी से कंट्रोल एवं बैलेट यूनिट आएगा और आंध्रप्रदेश के विजय नगर से वीवी पैट आएगा। सभी को कंट्रोल रूम में रखा जाएगा। मतदाता सूची तैयार करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि कंट्रोल रूम और काउंटिंग हॉल की खोज शुरू कर दी गई है। मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन अब शुरू किया आएगा। भौतिक सत्यापन करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी