फुटबॉल मैच में नौ टीमें अगले दौर में पहुंचीं

खगड़िया। जिले में कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना एवं खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 08:32 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:15 AM (IST)
फुटबॉल मैच में नौ टीमें अगले दौर में पहुंचीं
फुटबॉल मैच में नौ टीमें अगले दौर में पहुंचीं

खगड़िया। जिले में कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना एवं खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय बालक अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को आठ टीमें अगले दौर में पहुंचीं। जेएनकेटी स्टेडियम एवं कोसी कॉलेज के मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में 18 टीमों के बीच मुकाबला हुआ। भागलपुर एवं कटिहार के बीच हुए मुकाबले में कटिहार ने भागलपुर को 1-0 से पराजित किया। कटिहार के खिलाड़ी जर्सी नंबर-11 के खिलाड़ी जितेन्द्र कुमार मरांडी ने 44वें मिनट में गोल किया। मोतिहारी एवं बेगूसराय के बीच हुए मुकाबले में बेगूसराय ने मोतीहारी को 2-0 से पराजित किया। बेगूसराय की ओर से राजेश कुमार ने आठवें एवं 18वें मिनट मे गोल किया। मुजफ्फरपुर एवं सिवान के बीच हुए मुकाबले में सिवान की टीम ने 3-0 से जीत हासिल की।

सुपौल एवं गया के बीच हुए मुकाबले में गया की टीम ने 20-20 से सुपौल की टीम को पराजित किया। वहीं पूर्णिया एवं समस्तीपुर के बीच मुकाबला ट्राइ रहा। ट्राइब्रेकर में समस्तीपुर ने पूर्णिया को 4-3 से पराजित किया। रोहतास एवं शेखपुरा के बीच हुए मुकाबले में रोहतास ने एक तरफा मुकाबले में शेखपुरा को 3-0 से हराया। नवादा एवं बक्सर के बीच हुए मुकाबले में नवादा ने बक्सर को 5-2 से पराजित किया। मुंगेर एवं सारण के बीच हुए मुकाबले में मुंगेर ने सारण को 4-2 से हराया। सिवान एवं एकलव्य के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में एकलव्य की टीम ने सिवान की टीम को 1-0 से पराजित किया। एसडीओ सह प्रभारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा धर्मेंद्र कुमार की निगरानी में हो रहे तीसरे दिन के मैच के निर्णायक के रूप में मुख्य रेफरी सुनील शर्मा, अमरजीत, शंकर सिंह, तरुण, अनुराग, आदित्य, रविशेखर, रौशन गुप्ता, मो. इरशाद, कैलाश पंडित, नीतीश कुमार, शंभू पंजीयार, नौशाद, शाहिद आदि शामिल थे। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक शशिकांत रंजन, चतुरानंद, राजीव कुमार, दीपक राठौर, राजेश आनंद, राजकुमार, निरुपमा, पुष्पा, सोनी, राजेश, परमानंद, धर्मवीर कुमार, रामबहादुर दास, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी