मोहद्दीनगर में व्यवसायी के घर डकैती, दो गिरफ्तार

बबरगंज के मोहद्दीनगर में पूजा सामग्रियों के व्यवसायी वंशीधर गुप्ता के घर सोमवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने डकैती कर ली। बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के लिए वृद्ध महिला विद्या देवी की बुरी तरह पिटाई कर नाती अमितोष अंश को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया था लेकिन इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 01:18 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 01:18 AM (IST)
मोहद्दीनगर में व्यवसायी के घर डकैती, दो गिरफ्तार
मोहद्दीनगर में व्यवसायी के घर डकैती, दो गिरफ्तार

भागलपुर। बबरगंज के मोहद्दीनगर में पूजा सामग्रियों के व्यवसायी वंशीधर गुप्ता के घर सोमवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने डकैती कर ली। बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के लिए वृद्ध महिला विद्या देवी की बुरी तरह पिटाई कर नाती अमितोष अंश को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया था, लेकिन इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हो गई। उन्होंने तत्काल बबरगंज इंचार्ज पवन कुमार सिंह को इसकी सूचना दी, जब तक बदमाश लूटा हुआ सामान लेकर भागते, तब तक स्थानीय लोगों ने पूरे घर को घेर लिया। इसी बीच बबरगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची और छत के रास्ते भाग रहे दो डकैतों को खदेड़कर पकड़ लिया।

पकड़े गए बदमाशों की पहचान लोदीपुर के चौधरीडीह निवासी बंटी यादव और मानिकपुर निवासी राहुल दास के रूप में हुई है। बंटी के पॉकेट से दो गोली मिली है, जबकि राहुल के पास से एक सोने की चेन, अंगूठी और मोती का हार मिला है। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी आशीष भारती ने तत्काल मौके पर जांच के लिए सिटी डीएसपी राजवंश को भेजा। उन्होंने पीड़ित से मामले की जानकारी ली। इसके बाद आरोपित बदमाशों से पूछताछ की। बदमाशों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। दोनों बदमाशों ने बताया कि घटना में चौधरीडीह के मुकेश कुमार और रितेश के अलावा अन्य शामिल थे। बिजली ठीक करने के बहाने घर में किया था प्रवेश

पीड़ित महिला विद्या देवी के ने बताया कि उनकी बेटी मधुलिका गुड़हट्टा चौक स्थित यूको बैंक में मैनेजर है। दिन में वह बैंक गई हुई थी। वह नाती के साथ घर पर अकेली थी। खाना खाने के बाद वह आराम कर रही थी। दोपहर में दरवाजा खटखटाने की आवाज आई, जब उन्होंने दरवाजा खोला तो तीन लड़के बिजली ठीक करने के नाम पर घर में मना करने के बाद भी घुस गए। जब तक वह कुछ बोलती एक बदमाश ने उसे पकड़ लिया और मुंह पर पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया। नाती को हथियार दिखा कर ले लिया कब्जे में

विद्या देवी ने बताया कि उसके नाती को बदमाशों ने हथियार दिखा कर कब्जे में ले लिया। इस दौरान कान की बाली, सोने की चेन, मोती का हार और पायल लूट लिया। इसके बाद अलमीरा की चाभी मांगने लगे, लेकिन इसी बीच उन्होंने बचाव के लिए चिल्ला शुरू कर दिया। इसके बाद पड़ोसी मिंटू गुप्ता व अन्य लोगों ने इसकी जानकारी बबरगंज पुलिस को दी। पुलिस ने की छापेमारी

लोगों ने बताया कि डकैती के बाद दो बदमाश मुख्य गेट से भागे, जबकि बंटी और राहुल छत पर भाग गए। इसी बीच पुलिस वहां पहुंच गए। पुलिस को देखते ही दोनों तीन मंजिला मकान से नीचे कूद गए और एक खंडहरनुमा मकान में छिप गए। इसके बाद दोनों को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि हथियार लेकर मुकेश और रितेश भाग निकले थे। पुलिस ने फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लोदीपुर समेत अन्य इलाकों में छापेमारी की।

chat bot
आपका साथी