यात्रीगण कृपया ध्यान दें...19 से ट्रेनें नहीं देगी साथ, सोच कर बनाएं यात्रा का प्लान Bhagalpur News

किऊल जंक्शन पर प्री-नन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। 18 की रात से यहां रूट रिले इंटरलॉकिंग का काम होगा। इसका सीधा असर भागलपुर की ट्रेनों पर पड़ेगा।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 09:49 AM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 09:49 AM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें...19 से ट्रेनें नहीं देगी साथ, सोच कर बनाएं यात्रा का प्लान Bhagalpur News
यात्रीगण कृपया ध्यान दें...19 से ट्रेनें नहीं देगी साथ, सोच कर बनाएं यात्रा का प्लान Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। यात्रीगण कृपया ध्यान दें...। 19 मार्च से दो अप्रैल तक आप ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है। 19 मार्च से दो अप्रैल तक भागलपुर-किऊल के बीच ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह अस्त-व्यस्त रहेगा। तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद हैं। कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें रूट बदलकर चलेंगी।

दरअसल, अभी किऊल जंक्शन पर प्री-नन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। 18 की रात से यहां रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) का काम होगा। इसका सीधा असर भागलपुर की ट्रेनों पर पड़ेगा। रेलवे ने आरआरआइ को लेकर ट्रेन परिचालन कैंसिल किया है।

नहीं चलने वाली ट्रेनें

-दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी, 19 मार्च से दो अप्रैल

-भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी 19 मार्च से दो अप्रैल

-मालदा टाउन -पटना इंटरसिटी 18 मार्च से एक अप्रैल

-पटना-मालदा टाउन इंटरसिटी 19 मार्च से दो अप्रैल

-भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस 18 मार्च से दो अप्रैल तक

-सियालदह-वाराणसी अपर इंडिया एक्सप्रेस 18 मार्च से एक अप्रैल तक

-वाराणसी -सियालदह एक्सप्रेस 19 मार्च से दो अप्रैल तक

-मालदा टाउन -दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 15 मार्च से एक अप्रैल तक

-दिल्ली -मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 17 मार्च से तीन अप्रैल तक

-मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस 20 और 27 मार्च

-आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस 21 और 28 मार्च

-मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 21 मार्च से 31 मार्च

-नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 19 मार्च से दो अप्रैल

-भागलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 23 और 30 मार्च

-नई दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस 24 और 31 मार्च

-भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 19, 26 और दो अप्रैल

-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 21, 28 और चार अप्रैल

-भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 19, 26 और दो अप्रैल

-जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस 17, 24 और 31 मार्च

मुंगेर-बरौनी होकर चलने वाली ट्रेनें

- बांका-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस 18 मार्च से दो अप्रैल मुंगेर ब्रिज-बरौनी-मोकामा

- भागलपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस-20 से 31 मार्च मुंगेर-शाहपुर पटोरी-पाटलिपुत्र

- सूरत एक्सप्रेस-19 मार्च दो अप्रैल मुंगेर-शाहपुर पटोरी-पाटलिपुत्र

- विक्रमशिला एक्सप्रेस 19 मार्च से दो अप्रैल तक मुंगेर ब्रिज-बरौनी-मोकामा-पटना

- भागलपुर-नई दिल्ली-दो से 16 मार्च तक किऊल-पटना-गया-डीडीयू

- ब्रह्मपुत्र मेल 17 मार्च से एक अप्रैल तक कटिहार-शाहपुर पटोरी-पाटलिपुत्र

chat bot
आपका साथी