अगर लॉकडाउन हटा तो 15 से चलेंगी ट्रेनें

लॉकडाउन समाप्त होने में सात दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में रेलवे ने भी ट्रेन को चलाने की तैयारी कर ली है। जाने कब से चलेंगी ट्रेनें..

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 02:01 AM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 06:14 AM (IST)
अगर लॉकडाउन हटा तो 15 से चलेंगी ट्रेनें
अगर लॉकडाउन हटा तो 15 से चलेंगी ट्रेनें

भागलपुर। लॉकडाउन समाप्त होने में सात दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में रेलवे ने भी ट्रेन को फिर से पटरी पर दौड़ाने की कवायद शुरू कर दी है। पूर्व रेलवे ने सभी स्टेशनों के कर्मियों और अधिकारियों को तैयार रहने के लिए कहा है। यार्ड में खड़ी गाड़ियों के मेंटनेंस का काम शुरू कर दिया गया है। रेलवे की कोशिश है पहले फेज में एक्सप्रेस और मेल का परिचालन शुरू कराए। फिर कुछ दिनों के अंदर सभी रद ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण 14 अप्रैल तक ट्रेनें बंद हैं। अब इसे समाप्त होने में एक सप्ताह और है। इस बीच लॉकडाउन की अवधि बढ़ गई तो ट्रेनें नहीं चलेंगी।

भागलपुर से चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस, वनांचल, भागलपुर इंटरसिटी, मालदा इंटरसिटी, मालदा-जमालपुर इंटरिसटी, एलटीटी एक्सप्रेस को प्राथमिकता दी गई है। इस कारण लोको पायलट, टीटीई, गार्ड, सिग्नल और अन्य विभाग के कर्मियों को अलर्ट किया गया है।

chat bot
आपका साथी