दुर्घनाग्रस्त होने से बची मालदा-पटना

भागलपुर। शुक्रवार अल सुबह पटना-मालदा एक्सप्रेस गनगनिया-सुल्तानगंज के बीच दुर्घटनाग्रस्त होते हो

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 03:04 AM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 03:04 AM (IST)
दुर्घनाग्रस्त होने से बची मालदा-पटना

भागलपुर। शुक्रवार अल सुबह पटना-मालदा एक्सप्रेस गनगनिया-सुल्तानगंज के बीच दुर्घटनाग्रस्त होते होते बची। ट्रेन से एक पेड़ की टहनियां टकराकर रह गई।

सूत्रों ने बताया कि आंधी-बारिश के कारण रेलवे लाइन के किनारे का एक बड़ा सा इमली का पेड़ झुक गया था। इसी बीच मालदा-पटना आ रही थी। इसकी टहनियां इंजन से टकरा गई। बाद में इस झुके हुए पेड़ की टहनियां काटी गई।

chat bot
आपका साथी