नाथनगर एलसी गेट पर ट्रैक्टर फंसा, अप लाइन पर परिचालन ठप

भागलपुर। नाथनगर रेलवे स्टेशन के एलसी गेट के पास अप लूप लाइन के बीच रेल ट्रैक पर बुधवार क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Nov 2017 01:48 AM (IST) Updated:Thu, 09 Nov 2017 01:48 AM (IST)
नाथनगर एलसी गेट पर ट्रैक्टर फंसा, अप लाइन पर परिचालन ठप
नाथनगर एलसी गेट पर ट्रैक्टर फंसा, अप लाइन पर परिचालन ठप

भागलपुर। नाथनगर रेलवे स्टेशन के एलसी गेट के पास अप लूप लाइन के बीच रेल ट्रैक पर बुधवार की रात करीब 9.25 बजे बालू भरा ट्रैक्टर पलट गया। इस कारण भगलपुर-किऊल रेलखंड पर अप मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन करीब पौने चार घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। किउल की तरफ जाने वाली गाड़िया जहा-तहा रुकी रही। एक भी गाड़ी नहीं गुजरीं। यात्री परेशान रहे। इतना बड़ा मामला होने के बाद भी न एरिया ऑफिसर पहुंचे और न ही इंजिनयरिंग विभाग की टीम।

जानकारी के अनुसार रात नौ बजे बालू भरा ट्रैक्टर नाथनगर शहर की तरफ आ रहा था। ज्योंहि ट्रैक्टर अप लाइन पर पहुंचा की अचानक उसका एक्सल टूट गया और वाहन पलट गया। इसके बाद आरपीएफ, रेल पुलिस और स्थानीय थाना के जवान पहुंचे और उसे हटाने में जुट गए। रात में क्रेन नहीं मिलने के कारण दूसरे ट्रैक्टर से उसे हटाया गया। रात करीब 12.20 बजे ट्रैक्टर हटा, तब जाकर गाड़ियों का परिचालन सामान्य हो सका। 13415 मालदा-पटना इंटरसिटी विलम्ब हुई। वहीं हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस को डाउन लाइन से पार कराया गया। उधर, रेल ट्रैक जाम होने की वजह से गुमटी के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

chat bot
आपका साथी