देशभक्ति नृत्य संगीत से गूंज उठा शहर का टाउन हॉल

ये मेरे वतन आबाद रहे तू, सारे जहां से अच्छा.., जब जीरो दिया मैने भारत को दुनिया को तब गिनती आई.. गीत पेश कर कलाकारों ने बुधवार को टाउन हॉल में उपस्थित दर्शकों में देश प्रेम की जोत जगा दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 07:00 AM (IST)
देशभक्ति नृत्य संगीत से गूंज उठा शहर का टाउन हॉल
देशभक्ति नृत्य संगीत से गूंज उठा शहर का टाउन हॉल

भागलपुर । ये मेरे वतन आबाद रहे तू, सारे जहां से अच्छा.., जब जीरो दिया मैने भारत को दुनिया को तब गिनती आई.. गीत पेश कर कलाकारों ने बुधवार को टाउन हॉल में उपस्थित दर्शकों में देश प्रेम की जोत जगा दी।

बच्चों की देशभक्ति प्रेम को देख प्राशाल में उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजा कलाकारों की खूब तारीफ की।

मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल की छात्राओं ने ¨हद देश के निवासी सभी जन एक हैं..गाने की प्रस्तुति देकर भारत में विभिन्नताओं में एकता की मिसाल पेश की। एसएस बालिका उच्च विद्यालय नाथनगर की छात्राओं ने ये देश है मेरा.. पर रिकार्डिग डांस पेश कर दर्शकों का दिल जीत ली। आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने देशभक्ति गीत पेश कर माहौल में देश प्रेम की जज्बा जगा दी।

इधर मदन लाल बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने सांप्रदायिक एकता पर जबरदस्त लघु नाटिका की प्रस्तुति की। दर्शकों ने कलाकारों के तारीफ का पुल बांधा। मूक बधिर, उड़ान एवं स्काउट गाइड के कलाकारों ने भी अपनी-अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को कार्यक्रम में बांधे रखा।

इसके पूर्व जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन किया गया।

कार्यक्रम में शिरकत करने आए सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। डीईओ ने कहा कि सभी स्कूल के सामूहिक प्रयास से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाया। इसके लिए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रुप से सहयोग करने वाले बधाई के पात्र हैं। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल में जिला प्रशासन द्वारा किया गया था।

chat bot
आपका साथी