आज आएगी कवि गुरु एक्सप्रेस की रैक, कल से भागलपुर से दुमका होकर हावड़ा को जाएगी

भागलपुर से हावड़ा के बीच चलने वाली कवि गुरु एक्सप्रेस पटरी पर दौडऩे के लिए पूरी तरह तैयार है। रविवार से परिचालन शुरू हो जाएगा। इस ट्रेन में सेकंड क्लास की जनरल बोगियां भी लगी है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 07:50 AM (IST)
आज आएगी कवि गुरु एक्सप्रेस की रैक, कल से भागलपुर से दुमका होकर हावड़ा को जाएगी
आज आएगी कवि गुरु एक्सप्रेस की रैक, कल से भागलपुर से दुमका होकर हावड़ा को जाएगी

भागलपुर (जेएनएन)। इंतजार की घडिय़ां समाप्त हुई। भागलपुर से हावड़ा के बीच चलने वाली कवि गुरु एक्सप्रेस पटरी पर दौडऩे के लिए पूरी तरह तैयार है। शनिवार की रात कवि गुरु एक्सप्रेस का रैक भागलपुर पहुंच जाएगी। रविवार से कवि गुरु एक्सप्रेस का सीधा परिचालन शुरू हो जाएगा। इस ट्रेन में सेकंड क्लास की जनरल बोगियां भी लगी है। इसमें यात्रियों को आरक्षण कराकर सफर करना पड़ेगा। भागलपुर से हावड़ा के बीच चलने वाली कवि गुरु एक्सप्रेस 11 कोच की होगी। इसकी सभी बोगियां जनरल क्लास की होगी। सेकंड क्लास छह, कोच जनरल क्लास तीन, दो एसलएलआर (ब्रेकवान) सहित गार्ड कोच लगे रहेंगे।

भागलपुर-मंदारहिल-हंसडीहा-दुमका-रामपुरहाट होकर चलने वाली इस नई ट्रेन का किराया निर्धारण कर दिया गया है। कवि गुरु एक्सप्रेस के रैक का रखरखाव हावड़ा स्टेशन पर ही किया जाएगा। भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही बोगियों की सफाई और कोच में पानी भरा जाएगा। हावड़ा से भागलपुर के लिए जिस प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आएगी उसी प्लेटफॉर्म से हावड़ा के लिए खुलेगी। सूत्रों की मानें तो इस ट्रेन का परिचालन चार या पांच नंबर से होगा।

प्रतिदिन भागलपुर से सुबह छह बजे चलेगी

ट्रेन संख्या 13015/13016 कवि गुरु एक्सप्रेस भागलपुर से हर सुबह 5.45 बजे खुलेगी। मंदारहिल, हंसडीहा, बाराप्लासी, दुमका, प्रंतिक, दुमका, रामपुरहाट, पिनार गोरिया, शिकारीपाड़ा, बोलपुर स्टेशनों पर रुकती हुई शाम 5.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। मतलब 11.30 घंटे में भागलपुर से हावड़ा के बीच की दूरी कवि गुरु एक्सप्रेस तय करेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 10.40 बजे खुलेगी और सभी स्टेशनों पर रुकती हुई रात 9.10 बजे भागलपुर आएगी। अभी भागलपुर से हावड़ा के लिए जो भी ट्रेन चल रही वह रात में है। ऐसे में यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

कवि गुरु एक्सप्रेस का टिकट दर हावड़ा तक

जनरल चेयर कार (आरक्षण)

व्यस्क       बुजुर्ग पुरुष       बुजुर्ग महिला      बच्चा

145          95                 80                   80

जनरल कोच

व्यस्क      बुजुर्ग पुरुष      बुजुर्ग महिला      बच्चा

130          130               130                   65

chat bot
आपका साथी