Bhagalpur junction : एस्केलेटर पर चढ़ने के लिए अभी और करना होगा इंतजार, जानिए वजह

जंक्शन पर बुजुर्ग दिव्यांग और महिला यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए स्वचालित सीढ़ी (एस्केलेटर) लगाने का की घोषणा 2017 में रेलवे बोर्ड ने दी थी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 04:53 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 10:04 PM (IST)
Bhagalpur junction : एस्केलेटर पर चढ़ने के लिए अभी और करना होगा इंतजार, जानिए वजह
Bhagalpur junction : एस्केलेटर पर चढ़ने के लिए अभी और करना होगा इंतजार, जानिए वजह

भागलपुर [जेएनएन]। भागलपुर स्टेशन भले ही राजस्व देने वाला पूर्व जोन का तीसरा बड़ा स्टेशन है। यहां यात्री सुविधा के नाम पर अनदेखी होती है। जंक्शन पर स्वचालित सीढ़ी (एस्केलेटर) लगाने की घोषणा वर्ष 2017 में हुआ था। वर्ष 2018 के अप्रैल महीने सभी उपकरण भी आ गए। पर, उपकरण पड़ा रहा। इस बीच तीन जनवरी को एस्केलेटर लगाने का काम शुरू हुआ। जनवरी तक काम पूरा हो जाना था। पर, काम धीमी गति से चलने के कारण अभी तक उतरने और चढऩे के लिए सीढिय़ों का स्ट्रक्चर ही खड़ा किया गया है। अभी भी कई काम बचे हुए हैं। ऐसे में मार्च महीने तक एस्केलेटर चालू होने में संशय दिख रहा है।

दरअसल, जंक्शन पर बुजुर्ग, दिव्यांग और महिला यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए स्वचालित सीढ़ी (एस्केलेटर) लगाने का की घोषणा 2017 में रेलवे बोर्ड ने दी थी। तत्कालीन डीआरएम मोहित कुमार सिन्हा ने अक्टूबर 2017 में निरीक्षण के दौरान जनवरी 2018 तक चालू होने की घोषणा की थी। पर, चालू नहीं हो सका। इस बीच बीते साल फरवरी में निरीक्षण के दौरान पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरीन्द्र राव ने मार्च तक हर हाल में एस्केलेटर चालू किए जाने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी सभी निर्देश धरी की धरी रह गई।

चालू होता काम तो यात्रियों को होती सहूलियत

स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी लगाने पर अधिकारी थोड़ा ध्यान देते तो आज एस्केलेटर चालू रहता। यात्री इसका मजा लेते। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। धीमी रफ्तार से काम होने के कारण यात्रियों को अभी एक महीने और इंतजार करना पड़ सकता है।

chat bot
आपका साथी