TMBU के छात्रों को दूसरे राज्यों में दाखिला लेने में हो रही परेशानी, जानिए वजह

TMBU के पास मूल माइग्रेशन सर्टिफिकेट का वोल्यूम समाप्त हो गया है। नए के लिए लिखा गया है पर अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 10:46 AM (IST) Updated:Fri, 17 May 2019 10:46 AM (IST)
TMBU के छात्रों को दूसरे राज्यों में दाखिला लेने में हो रही परेशानी, जानिए वजह
TMBU के छात्रों को दूसरे राज्यों में दाखिला लेने में हो रही परेशानी, जानिए वजह
भागलपुर [जेएनएन]। तिलकामांझी भागलपुर विवि के पास छात्रों को निर्गत करने के लिए मूल माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं है। विवि में उपलब्ध डुप्लीकेट माइग्रेशन ही छात्रों को निर्गत किया जा रहा है। इसको लेकर दूसरे राज्यों में दाखिले के लिए छात्रों की परेशानी बढ़ गई है। डुप्लीकेट सर्टिफिकेट पर नजर पड़ते ही छात्रों को लौटा दिया जा रहा है।

यह मामला तब प्रकाश में आया जब एक छात्र ब्रजेश कुमार 10 दिन बाद डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेकर विवि पहुंचा। उसने बताया कि बेंगलुरु के एक संस्थान में दाखिले के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट जमा किया था, वहां के अधिकारियों की जब डुप्लीकेट पर नजर पड़ी तो उसे तुरंत वापस कर दिया और मूल माइग्रेशन लाने की बात कही।

आज मूल माइग्रेशन के लिए 10 दिन बाद विवि आए हैं। इधर विवि प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार विवि के पास मूल माइग्रेशन सर्टिफिकेट का वोल्यूम समाप्त हो गया है। नए के लिए लिखा गया है पर अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी