आज से दो दिवसीय कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे टीएमबीयू के कर्मी

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के शिक्षणेतर कर्मचारी संघ ने राज्य संघ के अह्वान पर अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर बुधवार से दो दिवसीय कलम बंद हड़ताल पर रहने की घोषणा की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 08:33 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 08:33 PM (IST)
आज से दो दिवसीय कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे टीएमबीयू के कर्मी
आज से दो दिवसीय कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे टीएमबीयू के कर्मी

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के शिक्षणेतर कर्मचारी संघ ने राज्य संघ के अह्वान पर अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर बुधवार से दो दिवसीय कलम बंद हड़ताल पर रहने की घोषणा की है। इस आशय की जानकारी संघ के महासचिव रंजीत कुमार ने विवि के कुलसचिव को भी दी है।

कुलसचिव को प्रेषित आवेदन में महासचिव ने कहा है कि 29 जून को विवि मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन व तालबंदी कर कामकाज को भी ठप करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारी सात सूत्री मांगें वर्षों से लंबित हैं। जिस पर न तो विवि प्रशासन अपने स्तर से समाधान करा पा रहा है और न शिक्षा विभाग का इस ओर कोई ध्यान है। नतीजतन विवश होकर राज्य संघ के अह्वान पर हमलोगों को यह कदम उठाना पड़ रहा है।

--------------

ये हैं हमारी मांगें

-25 फीसद कटौती संबंधि आदेश वापस लेते हुए वेतन-पेंशन का भुगतान किया जाए

- सप्तम वेतनमान की अंतर राशि शिक्षकों की भांति एक मुश्त भुगतान किया जाए

-छठे वेतनमान में सुधार के लिए गठित कमेटी के रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए

-राज्य के विभिन्न विवि में कर्मचारियों के वेतन भुगतान पर लगाई गई रोक को अविलंब हटाया जाए

-छठे एवं सप्तम वेतनमान में उत्पन्न विसंगतियों का जल्द निवारण किया जाए

-उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में पंचम एवं छठे वेतनमान के अंतर का यथाशीघ्र भुगतान हो।

chat bot
आपका साथी