सहरसा से पटना के बीच चलेगी तीन जोड़ी ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

राज्यरानी एक्सप्रेस सहरसा से राजेन्द्र नगर इंटरसिटी एवं सहरसा से पाटलिपुत्रा स्टेशन के बीच जनहित एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 10:30 PM (IST)
सहरसा से पटना के बीच चलेगी तीन जोड़ी ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
सहरसा से पटना के बीच चलेगी तीन जोड़ी ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

सहरसा, जेएनएन। पूर्व मध्य रेल सहरसा से पटना के बीच 17 सितंबर से 30 सितंबर 20 तक तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी। जिसकी अधिसूचना रेलवे ने जारी कर दी है। 17 सितंबर से 30 सितंबर तक सहरसा से पटना के बीच राज्यरानी एक्सप्रेस, सहरसा से राजेन्द्र नगर इंटरसिटी एवं सहरसा से पाटलिपुत्रा स्टेशन के बीच जनहित एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार ही ट्रेनों का परिचालन हेागा। पूर्व मध्य रेल अंतर्गत छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। हाल ही में यह तीनों एक्स्प्रेस ट्रेन सहरसा से चल रही थी। 4 सितंबर से 15 सितंबर 20 तक एग्जाम स्पेशल ट्रेन के रूप में इसका परिचालन शुरू किया गया था। 15 सितंबर के बाद इसके परिचालन को रोक दिया गया। लेकिन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अब एक दिन बाद ही सही इसका विस्तार कर दिया है। अब यह तीनों ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक सहरसा से चलेगी। इससे यात्रियों केा बहुत बड़ी राहत मिलेगी। पूर्व मध्य रेल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने बताया कि सहरसा से राज्यरानी, इंटरसिटी एवं जनहित एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया जा रहा है। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

स्टेशन को स्वच्छ रखने की ली शपथ

सहरसा। बुधवार को सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रेल अधिकारियेां ने स्टेशन को स्वच्छ रखनेे की शपथ ली। स्टेशन पर रेल अधिकारी सहित रेलकर्मियों ने अपने दाएं हाथ को सामने उठाकर यह शपथ ली कि वे स्टेशन को साफ- सुथरा रखने में मदद करेंगे और स्टेशन या प्लेटफार्म पर किसी प्रकार को कोई कचरा न फेकेंगे और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलनेवाले स्वच्छता पखवाड़ा 2020 की शुरूआत करते हुए स्टेशन अधीक्षक नीरज चन्द्र ने कहा कि स्वच्छता के पथ पर देश को भारतीय रेल गति दे रही है। उन्होंने लोगों से खुद सुरक्षित रहने एवं दूसरों को सुरक्षित रखने की सलाह दी। स्टेशन परिसर में प्लास्टिक, पॉलिथीन, गत्ता, लोहा, रबड, कपडा, कांच, बोतल आदि कूड़ा नीले कूड़ेदान में ही डालने की अपील की। कहा प्लेटफार्म और रेल परिसर में यत्र तत्र न थूकें। स्टेशन अधीक्षक ने रेलकर्मियों से भी अपने दैनिक जीवन में भी साफ-सफाई रहने एवं स्टेशन को साफ सुथरा रखने की अपील की। शपथ कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ मंडल चिकित्सा पदाधिकारी डा. अनिल कुमार, स्टेशन अधीक्षक नीरज चन्द्र, डिप्टी एसएस रमेश कुमार, सीडीएस शंभू कुमार, सीसीआई अशोक कुमार, डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, क्रू लॉबी इंचार्ज अशोक कुमार के, आरपीएफ के एएसआई श्रीनिवास कुमार, टीटीई कृष्णाधर सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी