मिलता रहा फरमान : फिर भी बनकर तैयार नहीं हुआ रैन बसेरा, आएंगे नगर विकास मंत्री

डे-एनयूएलएम की आइईसी स्टेट हेड के निरीक्षण में शौचालय का टाइल्स पैर रखने पर टूट रही हैं। गंदगी का अंबार और रैन बसेरा तक पहुंचने का रास्ता नहीं बनाया गया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:46 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 09:50 AM (IST)
मिलता रहा फरमान : फिर भी बनकर तैयार नहीं हुआ रैन बसेरा, आएंगे नगर विकास मंत्री
मिलता रहा फरमान : फिर भी बनकर तैयार नहीं हुआ रैन बसेरा, आएंगे नगर विकास मंत्री

भागलपुर [जेएनएन]। तातारपुर गोदाम में 50 लाख की लागत से निर्माणाधीन तीन मंजिला रैन बसेरा के कार्यो का डे-एनयूएलएम की आइईसी स्टेट हेड रानी चौबे ने औचक निरीक्षण किया। छह माह में दूसरी बार कार्यो का जायजा लेने पहुंची थी।

इसके बावजूद ग्राउंड फ्लोर का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। जबकि तीन माह पूर्व प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने भागलपुर में समीक्षा बैठक के दौरान रैन बसेरा का कार्य पूरा कर मंत्री से उद्घाटन का निर्देश दिया है।

23 को बांका भागलपुर में 24 जनवरी को नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का संभावित दौरा है। ऐसे में उद्घाटन अधर में लटक सकता है। रानी चौबे ने यहां निर्माण कार्य बंद देख गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि भवन में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।

शौचालय का टाइल्स पैर रखने पर टूट रही हैं। गंदगी का अंबार और रैन बसेरा तक पहुंचने का रास्ता नहीं बनाया गया है। रैन बसेरा में 50 बेड, रसोई, आरओ फिल्टर, टीवी, पंखा, रोशनी की सुविधा भी उपलब्ध कराया जाना है। भवन निर्माण में विलंब और घटिया गुणवत्ता की जानकारी से मंत्री को अवगत कराया गया।

chat bot
आपका साथी