कांग्रेसी नेता के घर लाखों की चोरी, बेटी की शादी हो रही थी तैयारी Bhagalpur News

कांग्रेस नेता आनंद माधव ने इस संबंध में मधुसूदनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है और घटना को अंजाम देने का आशंका किसी करीबी आदमी पर ही किया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 09:47 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 09:47 AM (IST)
कांग्रेसी नेता के घर लाखों की चोरी, बेटी की शादी हो रही थी तैयारी Bhagalpur News
कांग्रेसी नेता के घर लाखों की चोरी, बेटी की शादी हो रही थी तैयारी Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। नाथनगर के मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के पुरानीसराय गांव निवासी कांग्रेस नेता आनंद माधव के घर से बीते रात अज्ञात चोरों ने अलमारी के लॉकर में रखे चार लाख से अधिक नगदी चोरी कर ली। उन्होंने इस संबंध में मधुसूदनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है और घटना को अंजाम देने का आशंका किसी करीबी आदमी पर ही किया है।

आवेदन में उन्होंने लिखा है कि रामपुर खुर्द पंचायत स्थित पुरानीसराय में मेरा घर है। अक्सर मेरा भागलपुर आना जाना लगा रहता है। शाहकुंड प्रखंड झिकटिया गांव निवासी रंजीत सिंह केयर टेकर के रूप में घर की देखभाल करता है। 13 अक्टूबर को रंजीत अपने गांव गया हुआ था। 14 अक्टूबर की देर शाम रंजीत ने घटना की सूचना दी। घर का एक भी सामान चोरी नही हुआ है, सिर्फ गोदरेज के लॉकर में रखे 4 लाख से अधिक राशि जो बेटी की शादी में सामान खरीदने के लिए रखे थे, वही चोरी हुआ। गोदरेज की एक चाबी मेरे पास और दूसरी रंजीत के पास रहती है। लेकिन लॉकर से जो पैसे निकाले गए वो तोड़कर नहीं बल्कि खोलकर निकाले गए हैं। मधुसूदनपुर थानाप्रभारी ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। केयर टेकर से भी पूछताछ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी