शहर की आठ इमारत अतिक्रमण की जद में, एक सप्ताह में खाली करने का अल्टीमेटम

तिलकामांझी क्षेत्र में अतिक्रमण वाले बार्डर लाइन पर लाल रंग का निशान भी लगा दी गई है। पूरे परिसर में 15 से 22 फीट तक सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर भवन का निर्माण कर लिया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 28 Dec 2018 09:19 PM (IST) Updated:Sun, 30 Dec 2018 10:19 PM (IST)
शहर की आठ इमारत अतिक्रमण की जद में, एक सप्ताह में खाली करने का अल्टीमेटम
शहर की आठ इमारत अतिक्रमण की जद में, एक सप्ताह में खाली करने का अल्टीमेटम

भागलपुर [जेएनएन]। तिलकामांझी हटिया रोड स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर को अतिक्रमण करने के लिए के लिए जगदीशपुर अंचल प्रशासन ने नए सिरे से मापी कराया। इसके लिए अंचल के दो अमीन और राजस्व कर्मचारी ने आठ इमारत और भवन को चिन्हित कर लिया है।

अतिक्रमण वाले बार्डर लाइन पर लाल रंग का निशान भी लगा दी गई है। पूरे परिसर में 15 से 22 फीट तक सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर भवन का निर्माण कर लिया है। जगदीशपुर के सीओ सोनू भगत ने बताया कि पूजा समिति के मेढपति के शिकायत पर कार्रवाई शुरू हुई है। अमीन ने देर शाम रिपोर्ट सौंप दिया है। इसी आधार पर एक सप्ताह का अतिक्रमण कारियों को समय दिया गया है। स्वयं खाली करने के अवसर दिया है। इसके बाद कोई भी दलील नहीं सुनी जाएगी।

बल प्रयोग कर सख्ती से अतिक्रमण हटाया जाएगा। भवन खाली नहीं करने पर प्रशासन सील करने जैसी कार्रवाई कर सकती है। सीओ ने बताया कि 13 में से चार लोगों का अतिक्रमण हटाया गया है। मापी करने के दौरान अतिक्रमण कारियों को दूसरे दिन भी विरोध का सामना करना पड़ा। महिलाएं घर से निकलकर विरोध जताने लगी।

हालांकि दो दर्जन से अधिक पुलिस बल की वजह से अतिक्रमणकारी अधिक समय तक विवाद करने की स्थिति में नहीं थे। इधर पार्षद हंसल सिंह ने कहा कि जब गरीबों का झोपड़ी उजाड़ा गया है तो अतिक्रमण करने वाले इमारत भी तोड़े जाएंगे। अंचल प्रशासन को हर हाल में दुर्गा मंदिर परिसर को अतिक्रमण मुक्त करना होगा।

chat bot
आपका साथी