वर-वधू पक्ष सहित पुजारी पर मुकदमा, Valentine Day पर हुई थी शादी, जानिए मामला Bhagalpur News

14 फरवरी को नाबालिग लड़के और लड़की की शादी होने की सूचना गांव के ही किसी व्यक्ति ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस मुख्यालय को दी। वहां से सूचना थाने को मिली।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 09:20 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 09:20 AM (IST)
वर-वधू पक्ष सहित पुजारी पर मुकदमा, Valentine Day पर हुई थी शादी, जानिए मामला Bhagalpur News
वर-वधू पक्ष सहित पुजारी पर मुकदमा, Valentine Day पर हुई थी शादी, जानिए मामला Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। मधुसूदनपुर में नाबालिग लड़की की शादी कराने के मामले में पुलिस ने वर-वधू पक्ष व शादी कराने वाले पुजारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि बीते 14 फरवरी को नाबालिग लड़के और लड़की की शादी होने की सूचना गांव के ही किसी व्यक्ति ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस मुख्यालय को दी। वहां से सूचना थाने को मिली। पुलिस ने शादीशुदा जोड़े को संरक्षण में ले लिया। पुलिस के पहुंचने पर लड़की के स्वजन यह कहकर विरोध करने लगे कि लड़की बालिग है। उनलोगों से उम्र संबंधित सर्टिफिकेट की मांग की तो नहीं दिखा पाए।

लड़की की मेडिकल जांच कराकर उसे सुरक्षित बालिका गृह भेज दिया गया। पुलिस द्वारा कराई गई मेडिकल जांच में भी लड़की की उम्र 15-17 साल पाई गई है। मेडिकल जांच में लड़की नाबालिग प्रमाणित हुई है। पुलिस ने बताया कि शादी कराने वाले आरोपित पंडित व दोनों पक्षों के आरोपित परिजनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी