बिहार करियर पोर्टल पर शिक्षक और छात्र नहीं ले रहे रुचि, लेकिन खासियत बहुत, प्रशिक्षण आज Bhagalpur News

11 अक्टूबर को यूनिसेफ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भागलपुर में अब तक किसी छात्र या शिक्षक ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली। बांका से मात्र तीन छात्रों ने लॉगिन किया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 10:25 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 10:25 AM (IST)
बिहार करियर पोर्टल पर शिक्षक और छात्र नहीं ले रहे रुचि, लेकिन खासियत बहुत, प्रशिक्षण आज Bhagalpur News
बिहार करियर पोर्टल पर शिक्षक और छात्र नहीं ले रहे रुचि, लेकिन खासियत बहुत, प्रशिक्षण आज Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। छात्र हित में शुरू किया गया बिहार करियर पोर्टल अपने उद्देश्य से दूर है। न तो शिक्षक और न ही छात्र इसमें रुचि ले रहे हैं। इस बाबत बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किया है। इसमें कहा है कि जिलास्तरीय प्रशिक्षण के सफल संचालन एवं पोर्टल पर शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में लॉगिन करना अनिवार्य है। ताकि यह पता चल सके कि किस जिले के कितने शिक्षक व छात्रों ने पोर्टल पर लॉगिन किया है। करियर के प्रति उसका रूझान क्या है।

11 अक्टूबर को यूनिसेफ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भागलपुर में अब तक किसी छात्र या शिक्षक ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली। बांका से मात्र तीन छात्रों ने लॉगिन किया है। वहीं अन्य जिलों के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे अधिक समस्तीपुर से 21 और सिवान से 19 शिक्षकों ने और छात्रों में सबसे अधिक पूर्वी चंपारण से 49 और पटना से 29 ने अपने करियर के प्रति रुचि दिखाई।

178 आइटी फ्रेंडली शिक्षकों का ट्रेनिंग 17 से

जिले के उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के 178 आइटी फ्रेंडली शिक्षकों को 17 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण मोक्षदा बालिका इंटर विद्यालय में रखा गया है। बिहार करियर पोर्टल को उपयोगी बनाने की दिशा में यह प्रशिक्षण आयोजित है। ताकि ये शिक्षक स्मार्ट क्लास में भी बच्चों को करियर पोर्टल से होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दे सकें। डीपीओ सर्वशिक्षा असगर अली खां ने कहा कि जिले के दो शिक्षक राज्यस्तरीय प्रशिक्षण से लौटे हैं। उन्हें अब उक्त शिक्षकों को जिलास्तरीय प्रशिक्षण देना है।

chat bot
आपका साथी