नगर पंचायत की ज्रल्‍द बदलेगी सूरत, जानिए किन योजनाओं का लोगों को मिलेगा लाभ

बैठक में मौजूद वार्ड पार्षदों के साथ नगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की गई। जिसमें अर्धनिर्मित पार्क के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण और ओपन जिम के निर्माण पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में पार्षदों ने कहा कि दलगत राजनीति से उपर उठ कर विकास पर दें बल

By Amrendra kumar TiwariEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 04:16 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 04:16 PM (IST)
नगर पंचायत की ज्रल्‍द बदलेगी सूरत, जानिए किन योजनाओं का लोगों को मिलेगा लाभ
पार्क, ओपन जिम व बस टर्मिनल के जीर्णोद्धार पर बनी सहमति

जागरण संवाददाता, किशनगंज । नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में शनिवार को नपं उपाध्यक्ष मो. सफरूल की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में मौजूद वार्ड पार्षदों के साथ नगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की गई। जिसमें अर्धनिर्मित पार्क के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण और ओपन जिम के निर्माण पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके अलावा सीएफएमएस के लिए एक लैपटॉप क्रय करने पर विचार किया गया। जहान अली बस टर्मिनल का जीर्णोद्धार के अलावा ठोस अपशिष्ट कचड़ा प्रबंधन व्यवस्था हेतु चिन्हित जमीन की चारदीवारी निर्माण पर सहमति बनी। चारदीवारी के कचड़ा प्रबंधन की समूचित व्‍यवस्‍था नहीं हो पा रही है। जहां तहां कूड़ों का ढेर लगा रहता है। जहां कूड़ा जमा किया जाता है वहां से भी हवा में उड़ कर गंदगी अन्‍यत्र स्‍थानों पर फैल रहा है। इसलिए चारदीवारी का निर्माण अत्यं‍त आवश्‍क है। 

बैठक के दौरान गणतंत्री दिवस के लिए झंडोत्तोलन स्थल के रंग रोगन व पाइप की खरीदारी के लिए व्यय हेतु स्वीकृति दी गई। स्वछ भारत अभियान के तहत वॉल पेटिंग का कोटेशन प्राप्त कर जल्द से जल्द कार्य को प्रारंभ करने, चंदवार में बन रहे डंङ्क्षपग ग्राउंड के लिए कलवर्ट का निर्माण, नगर पंचायत के दुकानों का किराया में पांच रुपये की बढ़ोतरी और राजस्व वसूली पर जोर दिया गया।

नगर क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों में जलजमाव की समस्या से आमजनो को निजात दिलाने एवं जलनिकासी की व्यवस्था हेतु मामले पर भी विस्तार से चर्चा की गई। नल जल योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने, नगर क्षेत्र अंतर्गत चल रहे मुख्यमंत्री नली गली योजनाओं का ससमय कार्य पूर्ण करने और विकास योजनाओं काम जल्द से जल्द पूरा करने पर सदस्यों ने बल दिया। बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलाश दास, नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि किशोर ङ्क्षसह, वार्ड पार्षद राजीव सिन्हा, मुजतफा अनवर राही, नुजहत प्रवीण, पार्षद प्रतिनिधि मनीष कुमार, मो. बदरुल, कनीय अभियंता मो. वसी रेजा, मो. सादान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी