नौकरी में बिहारी छात्रों को मिले प्राथमिकता

बिहार के छात्रों को नियुक्ति में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर शुक्रवार को बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर के छात्रों ने भूख हड़ताल की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 09:26 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 06:13 AM (IST)
नौकरी में बिहारी छात्रों को मिले प्राथमिकता
नौकरी में बिहारी छात्रों को मिले प्राथमिकता

भागलपुर। बिहार के छात्रों को नियुक्ति में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर शुक्रवार को बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर के छात्रों ने भूख हड़ताल की। छात्रों ने कहा कि इसको लेकर वे लोग पहले कई बार विवि के अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन हर बार केवल आश्वासन दिया जाता है। भूख हड़ताल करने के अलावा अब उन लोगों के पास दूसरा विकल्प नहीं है।

छात्रों ने कहा कि बीएयू द्वारा बिहार के छात्रों को कोई छूट नहीं दी जाती है, जबकि दूसरे प्रदेशों में वहां के छात्रों को नौकरी में प्राथमिकता दी जाती है। बिहार के छात्र दूसरे प्रदेशों में भी उपेक्षित हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन को हमारी मांगों पर विचार करना चाहिए। भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को एग्रीकल्चर स्टूडेंट ऐसोसिएशन ऑफ बिहार और ऑल इंडिया एग्रीकल्चर स्टूडेंट एसोसिएशन का समर्थन प्राप्त है।

chat bot
आपका साथी