बीएयू में विज्ञानियों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

प्रोन्नति की मांग को लेकर बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर में विज्ञानियों की भूख हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहा। हालांकि विवि प्रशासन और विज्ञानियों के बीच वार्ता हुई लेकिन कोई हल नहीं निकल सका।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 02:19 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:15 AM (IST)
बीएयू में विज्ञानियों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
बीएयू में विज्ञानियों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

भागलपुर। प्रोन्नति की मांग को लेकर बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर में विज्ञानियों की भूख हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रहा। हालांकि, विवि प्रशासन और विज्ञानियों के बीच वार्ता हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका।

विज्ञानियों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी मांगों पर विचार नहीं कर रहा है, बल्कि हड़ताल खत्म करने के लिए दबाव बना रहा है। प्रगतिशील शिक्षक संघ के अध्यक्ष एस दिवाकर और सचिव एच मीर ने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने अपने सुविधानुसार सरकारी प्रावधानों का लाभ उठाते हुए महीने के द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को छुट्टी की घोषणा कर दी, लेकिन एक ही परिसर में रहकर हम विज्ञानियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। इस दौरान डॉ. एके पाल, डॉ. रामानुज विश्वकर्मा, डॉ. रविशंकर, डॉ. एम रहमान, डॉ. राजीव, डॉ. चंदा कुशवाहा, डॉ. धर्मशीला, डॉ. ए अनवर, डॉ. आरके शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी