सृजन मामले की जांच को पहुंची सीबीआइ टीम

सृजन घोटाले की जांच के लिए सीबीआइ की टीम गुरुवार को भागलपुर पहुंची। टीम ने गोपनीय तरीके जांच की। टीम के सदस्य सबौर कृषि विश्वविद्यालय स्थित कैंप कार्यालय भी गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 08:32 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 08:32 AM (IST)
सृजन मामले की जांच को पहुंची सीबीआइ टीम
सृजन मामले की जांच को पहुंची सीबीआइ टीम

भागलपुर। सृजन घोटाले की जांच के लिए सीबीआइ की टीम गुरुवार को भागलपुर पहुंची। टीम ने गोपनीय तरीके जांच की। टीम के सदस्य सबौर कृषि विश्वविद्यालय स्थित कैंप कार्यालय भी गए थे।

सृजन मामले में दस्तावेज की देखरेख कर रहे जिला सहकारिता पदाधिकारी जैनुल आब्दीन अंसारी ने बताया कि फिलहाल सीबीआइ टीम ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया है। हाल में ही सीबीआइ से हुए पत्राचार का उनकी ओर से जवाब भेजा जा गया था। सृजन घोटाले से जुड़े अभिलेखों का अंकेक्षण कार्य होना है। इसके लिए जिला अंकेक्षण पदाधिकारी और अंकेक्षण के लिए गठित टीम को अभिलेख सौंपे जाने का काम हो रहा है।

chat bot
आपका साथी