सृजन घोटाला : खातों से घोटालेबाजों को दबोचने की तैयारी, प्रशासक से मांगा खाते और फिक्स डिपॉजिट का ब्योरा

Srijan scam सीबीआई ने सृजन की वर्तमान प्रशासकीय इकाई को पत्र लिख कर रिपोर्ट मांगी है। पत्र में सृजन में खोले गए सभी खाते की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 08 May 2020 07:56 AM (IST) Updated:Fri, 08 May 2020 07:56 AM (IST)
सृजन घोटाला : खातों से घोटालेबाजों को दबोचने की तैयारी, प्रशासक से मांगा खाते और फिक्स डिपॉजिट का ब्योरा
सृजन घोटाला : खातों से घोटालेबाजों को दबोचने की तैयारी, प्रशासक से मांगा खाते और फिक्स डिपॉजिट का ब्योरा

भागलपुर [कौशल किशोर मिश्र]। करोड़ों के सृजन घोटाले की जांच कर रही सीबीआई इसमें शामिल उनलोगों की गर्दन भी दबोचने की तैयारी में है, जो अभी बचे हुए हैं। सीबीआई सृजन में खोले गए खाते समेत यह भी जानकारी लेगी कि किसने कितनी राशि फिक्स डिपॉजिट कराई। सीबीआई ने सृजन की वर्तमान प्रशासकीय इकाई को पत्र लिख कर रिपोर्ट मांगी है। पत्र में सृजन में खोले गए सभी खाते की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है। प्रशासक ने सीबीआई के पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नौ हजार खातों में आठ हजार से अधिक का ब्योरा तैयार कर लिया है। सृजन में खुले खाते और फिक्स डिपॉजिट के जुटाए जा रहे ब्योरे में फिक्स डिपॉजिट करने वाले की संख्या कम और कर्ज लेने वालों की संख्या अधिक बताई जा रही है। फिक्स डिपॉजिट मोटी रकम की भी कराई गई थी। चालू खाते में भी अच्छी-खासी रकम रखी गई थी। भागलपुर जिले के कुछ प्रखंडों में कार्यरत मजदूरों, किसानों के खाते भी खोले गए थे। जिनके खाते में रकम औसतन कम बताई जा रही है। प्रखंडों समेत कई योजनाओं से जुड़े कार्यालयों की राशि भी कभी सृजन में ही जमा कराई जाती थी। बड़ी रकम की उलटफेर और बंदरबांट में उन्हें दबोचने की तैयारी की जा रही है, जो अभी तब जांच की जद से बाहर हैं।

सीबीआई ने सृजन में खोले गए खाते का विस्तृत ब्योरा मांगा है। हमारी तरफ से उसे तैयार भी किया जा रहा है। वहां खुले तमाम खाते और उससे जुड़ी जानकारियां सीबीआई को यथाशीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी। - जैनुल आब्दीन अंसारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, भागलपुर (प्रशासकीय इकाई संचालक)

chat bot
आपका साथी