Video viral : एक और नगर निगम में अविश्वास प्रस्ताव... तो दूसरी ओर पार्षद नेपाल में लगा रहे ठुमके Bhagalpur News

देश की सीमा से बाहर नेपाल में दो दर्जन से अधिक पार्षदों की मौज-मस्ती चल रही है। सोशल साइट पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर लोग अपना प्रतिक्रिया देने से भी नहीं चूक रहे हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 23 Sep 2019 08:51 AM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 08:51 AM (IST)
Video viral : एक और नगर निगम में अविश्वास प्रस्ताव... तो दूसरी ओर पार्षद नेपाल में लगा रहे ठुमके Bhagalpur News
Video viral : एक और नगर निगम में अविश्वास प्रस्ताव... तो दूसरी ओर पार्षद नेपाल में लगा रहे ठुमके Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। शहर के विकास कार्यो को दिशा देने वाले अधिकांश पार्षद इन दिनों बहुमत की सियासत में जनसमस्या से दूर हो गए। शहर डेंगू के चपेट में है लेकिन इनकी पीड़ा सुनने वाले नेता नहीं है।

देश की सीमा से बाहर नेपाल में दो दर्जन से अधिक पार्षदों की मौज-मस्ती चल रही है। सोशल साइट पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर लोग अपना प्रतिक्रिया देने से भी नहीं चूक रहे हैं। शहर के ही सुरेंद्र सिंह ने लिखा है जिनके पास पैसे थे वो मजा मारने नेपाल चले गए। जनता तो गरीब है। अभिषेक ने लिखा है भागलपुर की गरिमा विदेश में तार-तार हो रही है। यह कुर्सी की पराकाष्ठा है। जिला प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए। मेघा पांडेय ने व्‍यंग्‍य करते हुए लिखा है कि सूर्य अस्‍त, नेपाल मस्‍त... इसके अलावा भी कुछ लोगों ने फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए आपत्तिजनक टिपण्‍णी की है। एक ने लिखा है कि शहर के लोग डेंगू से बीमार और पार्षद कर रहे रंगरैलियां।

इधर, मेयर और डिप्‍टी मेयर के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर विशेष बैठक होगी। 25 सितंबर को नगर निगम के सभागार में बहुमत साबित करने के लिए विशेष बैठक होगी। जानकारी के अनुसार इस बैठक में पार्षदों की उपस्थिति बहुमत से काफी कम रहेगी। जिससे अविश्वास प्रस्ताव स्वत: गिर सकता है। इस खेल को बिगाडऩे के लिए झारखंड के एक नेता पैनी नजर बनाए हुए है। एक खेमे के पार्षद को एकजुट कर बहुमत भी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी