शातिर कैदियों के मुलाकाती पर स्पेशल ब्रांच की नजर

स्पेशल ब्रांच जेल में बंद ऐसे बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखने लगी है। जेल से कोर्ट में पेशी को आने पर और जेल गेट पर उनसे मिलने पहुंचने वालों पर नजर रखी जाने लगी है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 04:03 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 09:28 PM (IST)
शातिर कैदियों के मुलाकाती पर स्पेशल ब्रांच की नजर
शातिर कैदियों के मुलाकाती पर स्पेशल ब्रांच की नजर

भागलपुर [जेएनएन]। भागलपुर और नवगछिया जेल में बंद कुछ शातिर कैदियों के मुलाकाती पर स्पेशल ब्रांच और स्थानीय पुलिस चुनाव आते ही नजर रखने लगी है। ये वही कैदी हैं जिनका दियारा और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों पर प्रभाव है। हालांकि यह प्रभाव उनकी करतूतों से फैले दहशत से है।

नवगछिया के गोपालपुर, इस्माईलपुर, बिहपुर-नारायणपुर, कहलगांव-पीरपैंती और सुल्तानगंज के दियारा क्षेत्र के अलावा जिले के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय ऐसे कई शातिर हैं। इनमें से अधिकांश को पुलिस टीम दबोच कर सलाखों के पीछे कर चुकी है। अब लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही दियारा और ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे शातिर को अपने पक्ष में करने की गोलबंदी शुरू हो गई है।

स्पेशल ब्रांच जेल में बंद ऐसे बदमाशों की गतिविधियों पर इसकी भनक मिलने पर नजर रखने लगी है। जेल से कोर्ट में पेशी को आने पर और जेल गेट पर उनसे मिलने पहुंचने वालों पर नजर रखी जाने लगी है। उनसे मिलने वाले कौन हैं? उनकी क्षेत्र में क्या गतिविधियां रही है? उनका किस दल या नेता से नजदीकी है? मुलाकात के लिए आने वाले लोग उनके खास गुर्गों के निर्देश पर तो उनसे मिलने नहीं पहुंचे हैं?

मुलाकात करने आने वालों को कोई चिट्ठी-पतरी तो नहीं दे रहे हैं? किसी को धमका तो नहीं रहे हैं? कोर्ट परिसर में बुलवाकर किसी को धमका तो नहीं रहे हैं? सिमेत उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जाने लगी है। सादे लिबास में ऐसे कैदियों से मुलाकात करने पहुंचने वालों पर नजर रखने के लिए टीम को लगाया गया है। नवगछिया उपकारा, शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा और विशेष केंद्रीय कारा तथा न्यायालय परिसर पहुंचने वाले मुलाकाती पर नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी