भागलपुर जिले के पंचायतों के सभी वार्डों में लगेगी सोलर स्ट्रीट लाइट, किया जा रहा सर्वे

पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव ने तैयारी शुरू करने का दिया निर्देश। कार्यपालक सहायकों से वार्डों के बसावटों व पोल का सर्वे कराने का निर्देश। कार्यपालक सहायक प्रत्येक वार्ड में भ्रमण कर सार्वजनिक स्थानों व बसावटों के बीच स्थित विद्युत पोल का सर्वे करेंगे।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 04:30 PM (IST)
भागलपुर जिले के पंचायतों के सभी वार्डों में लगेगी सोलर स्ट्रीट लाइट, किया जा रहा सर्वे
हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को शुरू करने के पहले पंचायत व वार्डों में सर्वे होगा।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले के तीन हजार से अधिक वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगेगी। सोलर स्ट्रीट लाइट हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत लगाई जाएगी। पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने डीएम को पत्र लिखकर तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सोलर स्ट्रीट लाइट लगने वाले स्थल का चयन करने को कहा है। स्थल चयन के बाद आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

कार्यपालक सहायक करेंगे सर्वे

हर गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को शुरू करने के पहले पंचायत व वार्डों में सर्वे होगा। इसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों को दी गई है। वार्डों में बसावटों के बीच अवस्थित बिजली के पोल पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। कार्यपालक सहायक प्रत्येक वार्ड में भ्रमण कर सार्वजनिक स्थानों व बसावटों के बीच स्थित विद्युत पोल का सर्वे करेंगे। सर्वे के दौरान विद्युत वितरण कंपनी द्वारा दिया गया पोल आइडेंटीफिकेशन नंबर एवं निकटवर्ती निजी आवास के मुखिया का नाम दर्ज करेंगे। सर्वे के तत्काल बाद वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति को सूची उपलब्ध कराकर अनुमोदन प्राप्त करेंगे। सभी वार्डों की अनुमोदित सूची को ग्राम पंचायत की कार्यकारिणी समिति की बैठक में रखा जाएगा। ग्राम पंचायत आवश्यकतानुसार लगभग दस फीसद अतिरिक्त संख्या सूची में शामिल कर सकती है। ग्राम पंचायत द्वारा अनुमोदित सूची प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के माध्यम से जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भेजी जाएगी। जिला पंचायती राज पदाधिकारी सूची को बे्रडा के पदाधिकारी को सौंपेंगे। सारे कार्य ऑनलाइन एमआइएस के माध्यम से होंगे। इस कार्य को इसी महीने पूरा कराने का निर्देश दिया गया है। कार्यपालक सहायक सर्वे रिपोर्ट को ऑनलाइन एमआइएस में भरेंगे। 

बरहपुरा में बोरिंग खराब, पेयजल समस्या

जागरण संवाददाता, भागलपुर : बरहपुरा में  डीप बोरिंग खराब होने से तीन हजार लोगों के बीच पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई। दो दिनों से बोरिंग के मोटर पंप का दुरुस्त कर पाने में निगम की जलकल शाखा विफल रही है। अतिरिक्त मोटर पंप की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को जलापूर्ति संकट का सामना करना पड़ता है। मंगलवार से जलकल शाखा की टीम मोटर पंप लगाने का कार्य शुरू करेगा। निगम द्वारा एक पानी टेंकर भेजा जा रहा है जिससे एक सौ परिवार की भी प्यास नहीं बूझ रही है।

chat bot
आपका साथी