सोलर लाइट खरीद करने में फंसे कहलगांव के पूर्व बीडीओ

कहलगांव के पूर्व बीडीओ रज्जन लाल निगमसोलर लाइट खरीद मामले मे फंस गए हैं। पढ़ें पूरा मामला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 08:04 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 08:04 AM (IST)
सोलर लाइट खरीद करने में फंसे कहलगांव के पूर्व बीडीओ
सोलर लाइट खरीद करने में फंसे कहलगांव के पूर्व बीडीओ

भागलपुर। कहलगांव के पूर्व बीडीओ रज्जन लाल निगम (वर्तमान पदस्थापन नालंदा जिला) सोलर लाइट खरीद मामले में फंस गए हैं। एजी ने अंकेक्षण रिपोर्ट में राशि वसूल करने का निर्देश दिया है। एजी के निर्देश पर सिवान जिले के डीएम ने भागलपुर के डीएम को 2 लाख 58 हजार 368 रुपये वसूल करने के लिए पत्र लिखा है।

मामला वर्ष 2014-15 का है जब निगम सिवान जिले के गुठनी में बीडीओ थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में ब्रेडा द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि में सोलर लाइट की खरीद की थी। यह मामला अंकेक्षण प्रतिवेदन में उजागर हुआ है। सिवान के डीएम ने पत्र में कहा है कि बीडीओ, गुठनी के द्वारा निगम को निर्धारित दर से अधिक भुगतान की गई राशि को पंचायत कोष में जमा करने के लिए कई बार पत्र लिखा गया है, लेकिन निगम के द्वारा अभी तक राशि जमा नहीं की गई है। सिवान के डीएम ने इस मामले में आगे की कार्रवाई कर सूचित करने का आग्रह किया गया है। सिवान डीएम का पत्र जब तक भागलपुर आया तब तक काफी देर हो चुकी है। निगम को नालंदा जिले के लिए विरमित किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी