पीएम के साथ संवाद करने का मिला अवसर, यहां की इस बेटी को मिली यह उपलब्धि Bhagalpur News

20 जनवरी 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम करेंगे। उनके इस अवसर पर देश भर के कई विद्यार्थी बात करेंगे। भागलपुर की बेटी को भी बात करने का अवसर मिलेगा।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 09:46 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 09:46 AM (IST)
पीएम के साथ संवाद करने का मिला अवसर, यहां की इस बेटी को मिली यह उपलब्धि Bhagalpur News
पीएम के साथ संवाद करने का मिला अवसर, यहां की इस बेटी को मिली यह उपलब्धि Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। भागलपुर की बेटी कुमारी शिखा पाटनी जैन का चयन 20 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए किया गया है। शिखा अभी छत्तीसगढ़ में पढ़ाई कर रही हैं। उनके पिता कमलेश कुमार जैन एमपी द्विवेदी रोड में रहते हैं। शिखा शतरंज की राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।

शिखा ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया गया था। ऑनलाइन जांच परीक्षा हुई थी। जांच परीक्षा में सफल होने के बाद उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से 20 जनवरी को उनके साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रण पत्र मिला है।

उन्होंने इसका श्रेय संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज को दिया है। शिखा ने कहा कि परिवार में खुशी का माहौल है।

chat bot
आपका साथी