शिया वक्फ की संपत्ति से हटेगा अतिक्रमण, होगा वाणिज्यिक उपयोग

शिया वक्फ बोर्ड की अचल संपत्ति को संरक्षित करने की वायद शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:34 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:34 PM (IST)
शिया वक्फ की संपत्ति से हटेगा अतिक्रमण, होगा वाणिज्यिक उपयोग
शिया वक्फ की संपत्ति से हटेगा अतिक्रमण, होगा वाणिज्यिक उपयोग

भागलपुर(जेएनएन)। जिले में शिया वक्फ बोर्ड की अचल संपत्ति को संरक्षित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। वक्फ की खाली पड़ी जमीन पर स्थानीय लोग अतिक्रमण कर रहे हैं। इसे हटाने के लिए जिला प्रशासन का वक्फ बोर्ड सहयोग लेगी। अतिक्रमण के निदान के लिए वक्फ की खाली पड़ी जमीन पर स्कूल, मार्केटिंग काम्पलेक्स, छात्रावास के निर्माण की योजना बनाई जा रही है। इस सिलसिले में शनिवार को बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के सीईओ अनवर हुसैन भागलपुर पहुंचे। उन्होंने मोहिद्दीनपुर और नया बाजार में बोर्ड की जमीन का स्थल निरीक्षण किया। नया बाजार में इमामबाड़ा खंडहर परिसर के जीर्णोद्धार और विकास कार्य होगा। वहीं मोहिद्दीनपुर में मार्केटिंग काम्पलेक्स बनाने की योजना है। सामुदायिक भवन के निर्माण की योजना है। वक्फ की संपत्ति को बचाने के लिए वाणिज्यिक उपयोग किया जाएगा। वक्फ का आर्थिक उत्थान होगा तो इससे संपत्ति को संरक्षित करने में कोई परेशानी भी नहीं होगी। इस प्रस्ताव से सरकार और बोर्ड के चेयरमैन को अवगत कराया जाएगा। जिला वक्फ कमेटी के सचिव जीजाह हुसैन ने सीईओ को एक ज्ञापन सौंप कर अग्रतर कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर डॉ. एस हुसैन जॉन और शाहिद हुसैन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी