30 मई को केंद्र में भाजपा सरकार के सात वर्ष होंगे पूरे, भारत को कोरोना मुक्त बनाने कार्यकर्ताओं को मिला यह टास्‍क

भारतीय जनता पार्टी केंद्र में सात वर्ष पूरे होने वाले हैं। पूरा देश इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है। सरकार ने इस दौरान अपने कार्यकर्ताओं को टास्‍क दिया है। प्रत्‍येक बूथ को कोरोना मुक्‍त कराने की योजना बनी है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 09:57 AM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 09:57 AM (IST)
30 मई को केंद्र में भाजपा सरकार के सात वर्ष होंगे पूरे, भारत को कोरोना मुक्त बनाने कार्यकर्ताओं को मिला यह टास्‍क
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भ्‍ज्ञाजपा कार्यकर्ताओं को मिला यह टास्‍क।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। कोरोना काल के दौरान 30 मई को केंद्र में भाजपा सरकार के सात वर्ष पूरे होंगे। इसको लेकर बूथ स्तर कोरोना मुकि बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। सेवा ही संगठन भाव के तहत प्रत्येक बूथ क्षेत्रों को कोरोना मुक्त बनाने को लेकर बुधवार को भाजपा चुनाव आयोग सेल की वर्चुअल बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता सेल के प्रदेश संयोजक राधिका रमण ने की। इस मौके पर बैठक को दिल्ली से संबोधित करते हुए बिहार भाजपा के प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ शम्भू ने कहा कि भाजपा का सेवा ही संगठन मंत्र सरकार बनाने या सत्ता पाने के लिए नहीं है, बल्कि निःस्वार्थ रूप से मानवता की सेवा करने का है। हम अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए लड़ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना काल में एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों को खाना, कपड़ा, सैनिटाइजर और दवा आदि उपलब्ध कराने का काम किया गया। उन्होंने देश के वैज्ञानिकों की टीका बनाने के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि जो भी लोग टीका ले रहे हैं उनमें 99. 9 फीसदी लोगों को राहत है और संक्रमण हो भी रहा है तो बहुत कम। उन्होंने टूलकिट के जरिये कोरोना को भारतीय बीमारी बताने वालों की खिंचाई करते हुए कहा कि यह सब प्रधानमंत्री को बदनाम करने की एक साजिश भर है।

उन्होंने प्रदेश भर में तकरीबन 57, 800 बीएलए टू के गठन कि बात करते हुए कहा कि सेल द्वारा प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षत्रों में आगामी 30 मई को भाजपा के केंद्र सरकार में सात वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में कोरोना काल में सेवा कार्य करने के लिए वर्चुअल बैठक भी होनी है। बैठक में बोलते हुए भागलपुर जिला संयोजक बिनोद सिन्हा ने कहा कि कोरोना काल मे प्रोटोकाल का पालन करते हुए लोगो को हर संभव मदद की जा रही है एवं सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।बैठक में प्रदेस नेताओ के अलावा बिनोद सिन्हा, नवीन चिंटू, सोमनाथ शर्मा, धीरज प्रकाश,अनुज वर्मा, राहुल तिवारी सहित प्रदेश भर के जिला संयोजको एवं सह संयोजको ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी