आरएसएस के सेवा विभाग ने शहर में 15 स्थानों पर लगाए स्वास्थ्य शिविर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भागलपुर में ऐसे लोगों के बीच स्वास्थ्य शिविर लगाया, जो निर्धन थ। उनका इलाज कर उन्हें निश्शुल्क दवाएं दी गई। शिविर में दो दर्जन चिक्त्सिक आए थे।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 11:29 PM (IST)
आरएसएस के सेवा विभाग ने शहर में 15 स्थानों पर लगाए स्वास्थ्य शिविर
आरएसएस के सेवा विभाग ने शहर में 15 स्थानों पर लगाए स्वास्थ्य शिविर

भागलपुर [जेएनएन]। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग ने रविवार को शहर के 15 स्थानों पर निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस शिविर के पटना सहित अन्‍य जगहों से दो दर्जन चिकित्सक आए थे। सभी जगहों पर आरएसएस के कार्यकर्ता इस शिविर का संचालन कर रहे थे। सभी चिकित्सकों का स्वागत नगर संघचालक डॉ. चंद्रशेखर साह और नगर सेवा प्रमुख प्रभुदयाल गुप्ता ने किया। स्वास्थ्य शिविर राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी कुतुबगंज, अंबे तालाब के पास मारूफचक, सत्संग भवन सिकंदरपुर, भीष्मनगर गुमटी नम्बर दो, लालूचक काली मंदिर, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी ईश्वरनगर, वैष्णव मंदिर मुंदीचक, भीखनपुर गुमटी नम्बर एक, पार्वती नगर काली स्थान, लंचघाट बरारी, गोपालपुर तिलकामांझी, शाखा मैदान बौंसी लाइन ईश्वरनगर, दुर्गा मंदिर लाजपत पार्क, जोगसर, बूढ़ानाथ मंदिर पार्क आदि स्थानों पर लगाए गए। शिविर में बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आए। शिविर में निश्शुल्क दवाएं भी दी गई।

चिकित्सक डॉ. रामजीवन साह, डॉ. उदय शंकर चौधरी, डॉ. योगेश साह, डॉ. मनीष रंजन, डॉ. रवि रंजन, डॉ. असीम कुमार दास, डॉ. मृत्युंजय कुमार, डॉ. निवेदिता आदि ने मरीजों उपचार किया। इन शिविरों में 25 सौ मरीजों का उपचार किया गया। इस शिविर में स्थानीय चिकित्सक ने सहयोग किया था।

इस शिविर के संचालन में रवि कुमार सिन्हा, राजकुमार जिलोका, प्रदीप आनंद, अजीत कुमार, रवि कुमार, श्रीधर मिश्र, चंद्रशेखर प्रसाद, संतोष कुमार, राहुल जिलोका, रविन्द्र गुप्त, सूयस कुमार सिंह, अमित, संदीप खंडेलवाल, डॉ. रामजीवन, सौरभ, प्रदीप आनंद, अनमोल, राकेश, पंकज, पवन गुप्त, कृष्ण कुमार खेतान, एनएमओ के मनीष कुमार, रंजन, अभिषेक, रितेश, धीरज, प्रीति व मेडिकल छात्र आए आदि लगे हुए थे।

नगर संघचालक डॉ चंद्रशेखर साह ने कहा कि शाखा संचालन के दौरान ऐसे लोग जो गरीब हैं, इलाज करने के लिए रुपये नहीं हैं, उनके लिए यह शिविर उसी क्षेत्र में लगाया गया। चूंकि आरएसएस हरेक वर्ग के बीच काम करती है। उनकी चिंता करता है, इसी योजना को लेकर सेवा बस्ती में सेवा विभाग कार्य करती है। सेवा विभाग उस क्षेत्र के गरीब बच्चों को पढ़ाने के अलावा अन्य सुविधाएं भी प्रदान करती है। उन्‍होंने कहा कि यह आयोजन विवेकानंद जयंती के उपलब्ध पर किया गया था। स्वामी विवेकानंद भी कहा करते थे गरीब और वंचित व्यक्तियों की सेवा करना ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। आरएसएस उनके आह्वान को आधार बनाकर गरीब और वंचितों को हर प्रकार की सेवा करने के लिए तत्पर है। उन्‍होंने कहा कि संघ शाखा आधारित कार्यशैली अपनाती है। प्रत्‍येक दिन सुबह, शाम के अलावा रात्रि में शाखा लगाई जाती है। शाखा प्रत्‍येक समाज का मूल्‍यांकन करता है। देशहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। देशभक्‍त नागरिक का निर्माण करता है। शाखा में प्रत्‍येक दिन शारीरिक प्रशिक्षण के अलावा बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां से निर्माण हुए कार्यकर्ता देश की दिशा और दशा तय करने का सामर्थ्‍य रखते हैं।

chat bot
आपका साथी