पूरे दिन जाम से जूझते रहे लोग

शहर के लोगों को जाम से राहत नहीं मिल रहा है। हर दिन शहरवासियों को जाम से जूझना पड़ रहा है। शनिवार को भी विक्रमशिला सेतु पर दिन भर गाड़ियां रेंगती रहीं। इसका असर शहर की ट्रैफिक पर भी पड़ा। लगभग चार घंटे तक शहर के लोग भी जाम से जूझते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 02:43 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 02:43 AM (IST)
पूरे दिन जाम से जूझते रहे लोग
पूरे दिन जाम से जूझते रहे लोग

भागलपुर। शहर के लोगों को जाम से राहत नहीं मिल रहा है। हर दिन शहरवासियों को जाम से जूझना पड़ रहा है। शनिवार को भी विक्रमशिला सेतु पर दिन भर गाड़ियां रेंगती रहीं। इसका असर शहर की ट्रैफिक पर भी पड़ा। लगभग चार घंटे तक शहर के लोग भी जाम से जूझते रहे।

शनिवार की सुबह चार बजे सेतु के पाया संख्या 22 के पास ट्रक खराब हो गया। इससे आवागमन बाधित हो गया। खिरीबांध से नवगछिया तक वाहनों की कतार लग गई। सुबह नौ बजे क्रेन से ट्रक को हटाया गया। इसके बाद वन-वे कर गाड़ियों का परिचालन शुरू कराया गया। इसी बीच दोपहर एक बजे छोटी गाड़ियों के ओवरटेक के कारण सेतु पर फिर जाम लग गया। इससे कुछ देर तक परिचालन बाधित रहा। हालांकि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाम हटा दिया।

दोपहर ढाई बजे के आसपास स्थाई बाइपास पर सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। इससे आवागमन फिर बाधित हो गया। डेढ़ घंटे बाद शाम पांच बजे वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया, लेकिन सेतु के पाया संख्या 73 के पास फिर एक ट्रक के खराब होने से जाम लग गया।

-----------------

लोदीपुर और गोराडीह मोड़ के पास चालकों ने ट्रकों को रोक दिया

तीन दिन पूर्व जगदीशपुर के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया था। इस दौरान कई ट्रकों को उग्र भीड़ ने फूंक दिया था। इस घटना की पुनरावृत्ति के डर से शनिवार को स्थाई बाइपास पर सड़क हादसे के बाद लोदीपुर और गोराडीह मोड़ के पास ही चालकों ने ट्रक को रोक दिया। इससे इन मार्गो पर जाम लग गया। इसका असर शहर की सड़कों पर भी पड़ा। मिरजानहाट से भीखनपुर, सिकंदरपुर रोड, डिक्शन मोड़ से मालगोदाम व लोहिया पुल, भीखनपुर गुमटी नंबर बारह समेत शहर के कई इलाकों में तीन-चार घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे।

---------------

कोट

सेतु पर दो ट्रकों के खराब होने और ओवरटेक के कारण जाम लगा था। लोदीपुर और गोराडीह मोड़ के पास रोककर रखे गए ट्रकों को आगे बढ़ाया जा रहा है।

-बबलू कुमार, प्रभारी, गंगा ब्रिज टीओपी।

chat bot
आपका साथी