भागलपुर में बालू लदे ओवरलोड ट्रकों के दवाब से सड़कों का निकल रहा दम, छह सौ की जगह एक हजार सीएफटी लोड हो रहा बालू

भागलपुर में ओवलोड ट्रकों के परिचालन से रोड को काफी नुकसान हो रहा है। 12 चक्‍का वाले ट्रक पर नियमानुसार छह सौ सीएफटी माल लोड करना होता है लेकिन इन ट्रकों पर एक हजार सीएफटी तक बालू लोड हो रहा है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 03:05 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 03:05 PM (IST)
भागलपुर में बालू लदे ओवरलोड ट्रकों के दवाब से सड़कों का निकल रहा दम, छह सौ की जगह एक हजार सीएफटी लोड हो रहा बालू
भागलपुर में ओवलोड ट्रकों के परिचालन से रोड को काफी नुकसान हो रहा है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर सीमा से सटे बालू खनन घाट से हर रोज बालू लदे ओवरलोड ट्रक भागलपुर पहुंच रहे हैैं। 12 चक्का वाले ट्रकों पर छह सौ की जगह एक हजार सीएफटी से अधिक बालू लोड किए जा रहे हैं। इसकी वजह से अमरपुर-जगदीशपुर मार्ग की सड़कें जर्जर हो गई हैं। 16 चक्का वाले ट्रकों से भी बालू की ढुलाई की जा रही है। जबकि राज्य सरकार ने 12 चक्का से ऊपर वाले ट्रक पर बालू ढुलाई पर रोक लगा रखी है। इससे बचने के लिए 16 चक्का वाले ट्रक मालिकों ने चार चक्के ही खुलवा दिए।

70 से अधिक ओवलोड ट्रक पकड़े जा चुके 

दस दिन पहले भागलपुर जिला खनिज पदाधिकारी सर्वेश कुमार सुमन ने 70 से अधिक ओवलोड ट्रकों को जब्त किया था। चार दिन पहले 18 ओवरलोड ट्रकों पर कार्रवाई की थी। चक्का खुले 40 ट्रकों को भी पकड़ा था। बालू लदे 16 चक्का वाले चार ट्रक भी जब्त किए गए थे। पांच दिन पूर्व बांका के अमरपुर थाना में 30 ओवरलोड बालू भरी गाडिय़ां पकड़ी गई थी। सजौर थानाक्षेत्र के अंधरी नदी के पास 20 ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया था। इसके बावजूद बालू लदे ओवरलोड ट्रकों का परिचालन नहीं थम रहा। हाल ही में सड़क बनाने का काम फिर से शुरू हुआ है।

19 लोगों पर हुआ एफआइआर

जिला खनिज पदाधिकारी ने बताया कि बांका से बालू लाकर भागलपुर के जगदीशपुर में अवैध डंप व अवैध लोडिंग को लेकर 19 लोगों पर एफआइआर दर्ज कराया है। जुलाई से मार्च तक 582 गाडिय़ों को जब्त कर दो करोड़ 75 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। मार्च में 80 लाख से अधिक राजस्व की वसूली हुई है। बांका से ओवरलोड ट्रक आने के कारण सड़के टूट रही हैं। ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रवक्ता बबलू मंडल ने कहा कि ठीकेदार द्वारा जबरन ट्रकों पर ओवरलोड बालू लोड किया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी