गुरु पूíणमा पर कुप्पा घाट में पसरा रहा सन्नाटा, प्रतिबंध के कारण नहीं आए भक्तजन

इस बार गुरु पूíणमा में मर्हिष मेंहीं आश्रम कुप्पा घाट में बड़े पैमाने पर धाíमक आयोजन नहीं हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:08 AM (IST)
गुरु पूíणमा पर कुप्पा घाट में पसरा रहा सन्नाटा, प्रतिबंध के कारण नहीं आए भक्तजन
गुरु पूíणमा पर कुप्पा घाट में पसरा रहा सन्नाटा, प्रतिबंध के कारण नहीं आए भक्तजन

भागलपुर। इस बार गुरु पूíणमा में मर्हिष मेंहीं आश्रम कुप्पा घाट में बड़े पैमाने पर धाíमक आयोजन नहीं हो सका। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जिला प्रशासन ने आश्रम में प्रवेश पर रोक लगा दी है। इस कारण यहां सन्नाटा पसरा रहा।

दीक्षा, सत्संग और सामूहिक भंडारे का आयोजन नहीं हुआ। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण जिला प्रशासन ने सभी तरह के धाíमक आयोजन पर रोक लगा दी है। इस कारण आश्रम में दिनभर सन्नाटे की स्थिति बनी रही। आश्रम के संत महात्माओं ने महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज और भगीरथ जी महाराज को प्रमाण निवेदित किया। वहीं संतमत के मंत्री के निर्देश पर भक्तजनों ने भी अपने-अपने घरों में ही रहकर गुरुओं की पूजा-अर्चना की।

chat bot
आपका साथी