14 दिसंबर को इशाकचक में चलेगा रेलवे का बुलडोजर, जिला प्रशासन से लिया आदेश Bhagalpur News

भीखनपुर रेल गुमटी संख्या तीन के पास रेलवे की कई एकड़ जमीन है। इस जमीन पर अवैध रूप से कच्चे-पक्के मकान बनाकर लोग रह रहे हैं। कई अस्थाई दुकानें भी खुली हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 09:46 AM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 09:46 AM (IST)
14 दिसंबर को इशाकचक में चलेगा रेलवे का बुलडोजर, जिला प्रशासन से लिया आदेश Bhagalpur News
14 दिसंबर को इशाकचक में चलेगा रेलवे का बुलडोजर, जिला प्रशासन से लिया आदेश Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। मालदा मंडल ने भागलपुर में अपनी अतिक्रमित जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए 14 दिसंबर को इशाक चक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी संख्या तीन के आसपास अतिक्रमण हटाएगा। रेलवे ने इसके लिए जिला प्रशासन से आदेश ले लिया है। जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है।

नवंबर में आइओडब्ल्यू ओपी भगत (इंस्पेक्टर ऑफ वर्क) की ओर से ने जमीन के आसपास अवैध तरीके से रहने वाले लोगों को नोटिस भी दिया गया था। इसमें 10 नंवबर को अतिक्रमण हटना था। अतिक्रमणकारियों ने खाली करने के लिए समय मांगी थी। अब समय पूरा होने के बाद फिर से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर दी गई है। रेलवे की ओर से सभी अतिक्रमणकारियों को सूचना भी दे दी गई है। दरअसल, भीखनपुर रेल गुमटी संख्या तीन के पास रेलवे की कई एकड़ जमीन है। इस जमीन पर अवैध रूप से कच्चे-पक्के मकान बनाकर लोग रह रहे हैं। कई अस्थाई दुकानें भी खुली हैं।

chat bot
आपका साथी