चार दिन और, फिर दौड़ने लगेगी आपकी ट्रेन

ट्रेन परिचालन बहाल होने में चार दिन और लगेंगे। 29 से सभी रद ट्रेनें फिर से पटरी पर लौट आएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:37 PM (IST)
चार दिन और, फिर दौड़ने लगेगी आपकी ट्रेन
चार दिन और, फिर दौड़ने लगेगी आपकी ट्रेन

भागलपुर। ट्रेन परिचालन बहाल होने में चार दिन और लगेंगे। 29 से सभी रद ट्रेनें फिर से पटरी पर दौड़ने लगेगी। यात्रियों को रोजाना हो रही परेशानियों से निजात मिल जाएगी। इधर, छठे दिन भी जमालपुर में सेंट्रल रूट रिले इंटरलॉकिंग का काम चला। मंगलवार को भागलपुर से तीन गाड़ियां बदले मार्ग से गुजरी। भागलपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली एलटीटी एक्सप्रेस रात 8.30 बजे रवाना हुई। जबकि आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली विक्रमशिला शाम 4.15 बजे गई। भागलपुर से मुंगेर के रास्ते मुजफ्फरपुर तक जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्रियों की बड़ी भीड़ उमड़ गई।

डेढ़ बजे के पास जनसेवा एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म संख्या एक पर प्लेस किया गया। ट्रेन के आने से पूर्व यात्री प्लेटफॉर्म और उल्टी दिशा में ट्रैक किनारे खड़े हो गए। सीट पर बैठने के लिए अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के किसी भी कोच में पैर रखने की जगह नहीं थी। यात्रियों ने पायदान पर लटक कर सफर किया।

-----------------

आज आएगी मंगलवार की विक्रमशिला

मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 22 घंटे लेट से चल रही थी। इस कारण यह ट्रेन भागलपुर नहीं पहुंची। मंगलवार की विक्रमशिला बुधवार को पहुंचेगी। इस कारण बुधवार को अपने निर्धारित समय पर नहीं खुलेगी।

------------

स्टूडेंट स्पेशल में चढ़ने के लिए उमड़ी भीड़

भागलपुर से रांची के बीच हर दिन चल रही स्टूडेंट स्पेशल में चढ़ने के लिए छात्रों की भीड़ उमड़ गई। भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल, कहलगांव, सुल्तानगंज, मुंगेर और बांका जिले के परीक्षार्थी जंक्शन पहुंचे। 12बजे से ही परीक्षार्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस कारण जंक्शन के पोर्टिकों को ही ठिकाना बना लिया।

chat bot
आपका साथी