मानव श्रृंखला बनाकर रेल कर्मियों ने हल्ला बोला

केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मानव श्रृंखला बनाकर हल्ला बोला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 10:03 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 10:03 PM (IST)
मानव श्रृंखला बनाकर रेल कर्मियों ने हल्ला बोला
मानव श्रृंखला बनाकर रेल कर्मियों ने हल्ला बोला

भागलपुर। केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मानव श्रृंखला बनाकर हल्ला बोला। रेल कर्मियों ने विरोध में नारे लगाए और आंदोलन की चेतावनी भी दी।

दरअसल, रेलवे यार्ड में मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की भागलपुर शाखा की ओर से मानव श्रृंखला बनाई गई। संयुक्त सचिव चंदन कुमार ने कहा कि यह आयोजन ईआरएमयू, कोलकाता के आह्वान पर भागलपुर शाखा की ओर से रेलवे कोचिग यार्ड में किया गया। डीए और डीआर फ्रीज करने, मल्टी स्कीलिग लागू करने, श्रम कानून में संशोधन, निजीकरण, न्यू पेंशन स्कीम, कर्मचारियों की छंटनी और निजीकरण का विरोध किया गया। इस मौके पर यूनियन के शाखा अध्यक्ष अख्तर हुसैन, उपाध्यक्ष अचल सिंह, मनीष कुमार, सहायक सचिव हीरा सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष प्रबल कुमार, सुमन कुमार झा, प्रणव कुमार, रोदल कुमारी, जितेंद्र कुमार, रघु पासवान समेत सैकड़ों कर्मचारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी