जाप का चक्का जाम, यात्री परेशान

भागलपुर : एसएससी पेपर लीक मामले में जाप कार्यकर्ताओं ने पूर्व बिहार, कोसी और सीमांचल में रवि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Mar 2018 04:38 PM (IST) Updated:Sun, 04 Mar 2018 04:38 PM (IST)
जाप का चक्का जाम, यात्री परेशान
जाप का चक्का जाम, यात्री परेशान

भागलपुर : एसएससी पेपर लीक मामले में जाप कार्यकर्ताओं ने पूर्व बिहार, कोसी और सीमांचल में रविवार को ट्रेनें रोककर प्रदर्शन किया। जाप के जाम के दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कोसी-सीमांचल में बंद असरदार रहा। जाप कार्यकर्ताओं ने पेपर लीक मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग करते हुए राज्य और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए।

भागलपुर के नाथनगर में जाप कार्यकर्ताओं ने एनएच 80 को जाम कर दिया। यहां रेलवे स्टेशन पर भी थोड़ी देर के लिए पैसेंजर ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया गया। आरपीएफ ने दर्जनों कार्यकर्ताओं पर बिना सूचना के रेल रोकने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। सुपौल शहर के लोहियानगर चौक को भी जाप कार्यकर्ताओं ने दो घंटे तक जाम किया। त्रिवेणीगंज, वीरपुर एवं निर्मली अनुमंडल क्षेत्र में भी जाप के आंदोलन के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सहरसा स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस रोकी गई। मधेपुरा में जाप कार्यकर्ताओं ने पटना-हटिया कोसी एक्सप्रेस व सहरसा पैसेंजर को लगभग एक घंटे तक रोके रखा। खगड़िया में जुलूस की शक्ल में निकले कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर पहुंचकर डाउन 55566 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर को खगड़िया जंक्शन पर रोक दिया। करीब आधा घंटा तक ट्रेन रुकी रही। कटिहार में भी कटिहार-पूर्णिया मार्ग को जाम कर जाप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वहीं पूर्णिया में कटिहार-जोगबनी पैसेंजर एवं कटिहार-सहरसा पैसेंजर ट्रेन को करीब आधे घंटे तक रोका गया।

chat bot
आपका साथी