नाथनगर-चंपानगर में पावरलूम बुनकरों का कराया गया सर्वे

भागलपुर। प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर शनिवार को भागलपुर के बुनकरों के सर्वे का काम शुरू

By Edited By: Publish:Wed, 11 Jan 2017 02:06 AM (IST) Updated:Wed, 11 Jan 2017 02:06 AM (IST)
नाथनगर-चंपानगर में पावरलूम बुनकरों का कराया गया सर्वे

भागलपुर। प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर शनिवार को भागलपुर के बुनकरों के सर्वे का काम शुरू किया गया। सर्वे के लिए टीम गठित की गई है। जिसमें प्रशासन, उद्योग विभाग, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र, रेशम विभाग व बीईडीसीपीएल के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है। सर्वे कर बुनकरों की जानकारी इकट्ठा कर उनके उत्थान एवं विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उद्योग विभाग के माध्यम से पावर लूम के संचालकों का निबंधन किया जाएगा। ताकि इस निबंधन के बाद पावरलूम बुनकरों को बैंक से ऋण व बिजली कनेक्शन आदि सरकार योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। बीईडीसीपीएल के अधिकारियों के अनुसार वर्षो पुराने बकाए बिजली बिल का भुगतान नहीं करने की स्थिति में वर्तमान में नए कनेक्शन नहीं मिल रहा है। निबंधन के आधार पर बुनकरों को बिजली कनेक्शन मिलेगा।

chat bot
आपका साथी