पैक्‍स चुनाव : नवगछिया, रंगरा और गोराडीह में हुआ मतदान, जानिए वोटिंग प्रतिशत Bhagalpur News

भागलपुर जिले में पैक्‍स चुनाव के दौरान काफी उत्‍साह देखा जा रहा है। नवगछिया रंगरा और गोराडीह में चुनाव में मतदाताओं में काफी भीड़ थी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 08:33 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 08:33 AM (IST)
पैक्‍स चुनाव : नवगछिया, रंगरा और गोराडीह में हुआ मतदान, जानिए वोटिंग प्रतिशत Bhagalpur News
पैक्‍स चुनाव : नवगछिया, रंगरा और गोराडीह में हुआ मतदान, जानिए वोटिंग प्रतिशत Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। ठंड के बावजूद सुबह सात बजे से ही वोट डालने के लिए मतदाता लाइन में खड़े हो गए थे। नवगछिया प्रखंड की नगरह, जगतपुर व कासिमपुर कदवा में मतदान के लिए नौ बूथ बनाए गए थे। जगतपुर में 1157 मतदाताओं में से 580 ने वोट डाले। यहां तीन बूथ बनाए गए थे। बूथ नंबर दो पर 220 मतदान हुए। कासिमपुर कदवा में 940 वोटरों ने मतदान किया। कुल मतदाता 1492 थे। नगरह में 871 मतदाताओं ने वोट गिराया। कुल वोट 1581 था।

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि नवगछिया में 51.6 फीसद मतदान हुआ। सोमवार को मतगणना होगी। पहले राउंड में जगतपुर और दूसरे राउंड में नगरह पैक्स के वोटों की गिनती होगी।

रंगरा प्रखंड के चार पैक्सों में चुनाव के आठ मतदान केंद्र बनाए गए थे। बीडीओ ने बताया कि बनिया बैसी में 71.49 फीसद, भवानीपुर में 66. 24 फीसद, तिनटंगा दियारा उत्तर में 67.61 फीसद, कोसकीपुर सहोड़ा में 52.91 फीसद वोट डाले गए। कोसकीपुर सहोड़ा के मतदाताओं का कहना था कि चार किमी दूर बूथ बनाया गया था। इस कारण बहुत से मतदाता बूथ पर नहीं पहुंचे। एनएच किनारे भी प्राथमिक विद्यालय है, वहां भी बूथ बनाया जा सकता था।

गोराडीह पैक्स में 60.35 फीसद मतदान

गोराडीह प्रखंड क्षेत्र के 11 पैक्सों में रविवार को चुनाव संपन्न हो गया। ठंड और बारिश के बीच भी मतदताओं का उत्साह चरम पर था। सुबह सात बजे मतदान शुरू होते ही सोनूडीह स्थित मतदान केंद्र पर मतदताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दो घंटे के अंदर पच्चीस फीसद मतदताओं ने वोट डाले। गोराडीह प्रखंड के अगरपुर पैक्स में सबसे ज्यादा 75.2 फीसद लोगों ने मतदान किया। सबसे कम सारथ डंडाबजार पैक्स में 53.9 फीसद मतदान हुआ। बीडीओ, सीओ सहित थानाध्यक्ष मो दिलशाद पुलिस बल के बूथों का निरीक्षण करते रहे। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ प्रभात केशरी ने बताया कि प्रखंड में 60.35 फीसद मतदान हुआ है। मतगणना सोमवार को होगी।

chat bot
आपका साथी