पंचायत चुनाव पर राजनीतिक दलों की भी नजर, आज से शुरू होगा मतदाता सूची का विखंडन

वर्ष 2021 में होने वाली पंचायत आम निर्वाचन पर विभिन्‍न राजनीतिक दलों का भी ध्‍यान है। ताकि पार्टी की नींव पंचायत स्‍तर तक पहुंच किया जा सके। इधर सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर सभी डीएम को आवश्‍यक तैयारियां शुरू करने के निर्देश जारी कर दिया है।

By Amrendra TiwariEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 12:30 PM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 12:30 PM (IST)
पंचायत चुनाव पर राजनीतिक दलों की भी नजर, आज से शुरू होगा मतदाता सूची का  विखंडन
मतदात सूची का अंतिम प्रकाशन वार्ड वार विखंडन के साथ 19 फरवारी तक कर लेने का निर्धारित है लक्ष्‍य

सुपौल, जेएनएन। पंचायत आम निर्वाचन की तैयारी जिले में शुरू हो गई है। जिला प्रशासन राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची को अंतिम रूप देने में जुट गया है। आयोग ने इस संबंध में सभी जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी को पंचायत आम चुनाव निर्वाचन 2021 में मतदाता सूची तैयार करने को लेकर निर्देश जारी किए हैं। मतदाता सूची तैयारी को लेकर आयोग ने जो कार्यक्रम तय किए हैं उसके मुताबिक मतदाता सूची का वार्डवार विखंडन 14 दिसंबर से 28 दिसंबर 2020 तक होगा। डाटाबेस की तैयारी एवं प्रारूप मतदाता सूची सॉफ्ट प्रति में 29 दिसंबर से 12 जनवरी 2021 तक तैयार करना है। प्रारूप मतदाता सूची का मुद्रण 13 जनवरी 2021 से 18 जनवरी 2021 तक, मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 19 जनवरी 2021 को करना है। प्रारूप प्रकाशन की अवधि 19 जनवरी से 1 फरवरी 2021 तक कर लेना है। प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 20 जनवरी से 08 फरवरी 2021, मतदाता सूची में नई प्रविष्टि पर आयोग का अनुमोदन 14 फरवरी 2021 तक, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 19 फरवरी 2021 को कर लेना है। वहीं मतदाता सूची का मुद्रण 24 फरवरी 2021 को होगा। आयोग ने जारी निर्देशों का समय पर और पूरी निष्‍ठा के साथ काम पूरा करने को कहा है। इस कार्य में लेट लतीफी किसी भी सूरत में बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। 

राजनीति दलों का भी पंचायत चुनाव पर ध्‍यान

इधर पंचायत आम निर्वाचन पर विभिन्‍न राजनीति दलों की भी नजर लगी हुई है। राजद और एनडीए के कार्यकर्ता भी अपने पक्ष के पंचायत प्रतिनिधियों को मैदान में उतारने की अभी से तैयारी में लगे हुए हैं। ताकि पार्टी का नींव पंचायत स्‍तर तक भी मजबूत हो सके। हालांकि पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं होता है। बावजूद इसके पार्टी के नेताओं ने अपने संगठन की मजबूती के लिए अपने अपने दलों का पंचायत स्‍तर पर भी पार्टी अध्‍यक्ष और बूथ कमेटियां तक बना रखी है।

chat bot
आपका साथी